सोमवार 14 फरवरी को उत्तराखंड के पांचवे विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान होना है। इस बार 82 लाख के करीब मतदाता अपने मत का प्रयोग कर अगले पांच सालों के लिए उत्तराखंड के भाविष्य को evm में कैद कर देंगे और परिणाम 10 मार्च को आएगा। साथ कि चुनाव लड़ रहे कुल 635 प्रत्याशियों का भविष्य भी तय हो जाएगा।
Polling day for Uttarakhand Assembly Election 2022
Uttarakhand Election 2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए निर्णायक समय आ चुका है जहां पर प्रदेश के 8172173 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिनमें से 4238890 पुरुष मतदाता है तो वही 3932995 महिला मतदाता है। मतदान प्रक्रिया सोमवार सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगी तो वहीं प्रदेश में 11697 जगहों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
वोट देने जाने से पहले जाने ये जरूरी बातें, मोबाइल ना ले जाएं।
मतदान को पारदर्शी और सरल बनाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार कुछ तब्दीलियां की गई है। जिसमें सबसे जरूरी है कि आप मतदान के लिए जाते समय अपने मोबाइल फोन को हो सके तो नजरअंदाज करें क्योंकि मतदान केंद्र पर वोट डालने से पहले आपका फोन ले लिया जाएगा। वहीं इसके अलावा जब आप वोट डालने के लिए घर से निकले तो वोटर इनफार्मेशन स्लिप और अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र साथ में जरूर रखें। अगर किसी मतदाता का मतदाता फोटो पहचान पत्र खो गया है या फिर आपके पास मौजूद नहीं है तो वह विकल्प के तौर पर अपना आधार कार्ड या फिर मनरेगा जॉब कार्ड, फोटो लगी पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि किसी फोटो आईडी के साथ वोट डालने जाएं। आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के दिन राजकीय अवकाश घोषित किया गया है यानी कि आप को वोट डालने के लिए छुट्टी मिलेगी
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े
- उत्तराखंड में कुल मतदाताओं की संख्या- 8172173
- उत्तराखंड में कुल पोलिंग स्टेशन की संख्या- 11697
- उत्तराखंड में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या- 4238890
- उत्तराखंड में कुल महिला मतदाताओं की संख्या- 3932995
- प्रदेश में कुल पोस्टल बैलट यानी सर्विस मतदाताओं की- संख्या – 94471
- उत्तराखंड में कुल विधानसभा सीटों की संख्या- 70
- उत्तराखंड में कुल विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की संख्या- 632
- प्रदेश में आयुवर्ग के अनुसार सबसे ज्यादा 30 से 39 उम्र के मतदाता 2227383 हैं।
- प्रदेश में मौजूद क्रिटिकल (अति संवेदनशील) पोलिंग स्टेशन की संख्या 776 है।
- प्रदेश में संवेदनशील पोलिंग स्टेशन की संख्या 1050 है।
- प्रदेश में बिना कनेक्टिविटी वाले (शैडो) पोलिंग स्टेशन 310 है।
- प्रदेश के 5905 पोलिंग स्टेशनों पर लाइव वेबकास्टिंग की जा रही है।
चुनाव से जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
उत्तराखंड में सबसे अधिक और कम वोटर वाले पोलिंग स्टेशन
- उत्तराखंड में सबसे अधिक मतदाता वाला पोलिंग स्टेशन हरिद्वार जिले कि 32-खानपुर विधानसभा का 136-नागला इमरती और ऊधमसिंह नगर जिले की 62-जसपुर विधानसभा का 135-गढ़ी नेगी है जहां पर 1248 मतदाता है।
- उत्तराखंड में सबसे कम मतदाता वाला पोलिंग स्टेशन पौड़ी जिले की 41-कोटद्वार विधानसभा का 97-ढिकाला पोलिंग स्टेशन है जहां पर मतदाताओं की कुल संख्या मात्र 14 है
उत्तराखंड सबसे दूर पैदल मार्ग वाले पोलिंग स्टेशन
- इन चुनाव में सबसे ज्यादा पैदल दूरी वाला पोलिंग स्टेशन बद्रीनाथ विधानसभा के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमक है जो कि गोपेश्वर से सड़क मार्ग 55 किलोमीटर और पैदल 20 किलोमीटर का है।
- धारचूला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनार पोलिंग स्टेशन पिथौरागढ़ से सड़क मार्ग से 80 किलोमीटर और उसके बाद 18 किलोमीटर पैदल है।
- पुरोला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलाप पोलिंग स्टेशन की दूरी उत्तरकाशी से 80 किलोमीटर सड़क मार्ग और 13 किलोमीटर पैदल चढ़ाई का मार्ग है।
विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान में तैनात किए गए कर्मचारी
- 14 फरवरी 2022 को होने वाले उत्तराखंड के पांचवें विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए प्रदेश के कुल 79315 कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
- इलेक्शन में राजपत्रित अधिकारी 88
- निरीक्षक 182
- उप निरीक्षक 1602
- महिला उप निरीक्षक 629
- हेड कांस्टेबल 1103
- कॉन्स्टेबल 10015
- महिला कांस्टेबल 1812
- वन दरोगा वन रक्षक होमगार्ड पीआरडी कुल मिलाकर 36095 कर्मचारी
- पीएसी की 23 कंपनियां सीआरपीएफ की 114 कंपनियां तैनात की गई है।
चुनाव के दौरान पकड़ी गई अपराधिक गतिविधियां।
- इन चुनाव के दौरान अब तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 61 हजार 319 रुपए की नकदी (Cash) पकड़ा गया हैं।
- 45268281 रुपए की 92330 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है।
- इस तरह से इन चुनाव में कुल 18 करोड़ 42 लाख 59 हजार 447 की रकम अवैध गतिविधियों के तहत वसूल की गई है।
- इस दौरान प्रदेश में जारी हथियारों के लाइसेंस 56770 में से 48886 हथियार जमा किए गए हैं जो कि कुल हथियारों का 86.11% है। इसमें सबसे ज्यादा हथियारों के लाइसेंस हरिद्वार में 10198 जारी हुए हैं।