PmmodiC2A0Uttrakhandvisit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश एम्स पहुच चुके है। मोदी के एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर राज्यवासियों की टकटकी लगी है। माना जा रहा है कि चुनावी साल में प्रधानमंत्री राज्य के विकास को गति देने को विशेष पैकेज का तोहफा दे सकते हैं। चुनावी साल को देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रधानमंत्री राज्य को नई सौगात दे सकते हैं।

Pm modi visit to uttrakhand can lead to a big announcement

पीएम मोदी का Live सम्बोधन

https://www.facebook.com/BJP4UK/videos/579495499942732/

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से गहरा लगाव रहा है। कई अवसरों पर वह इसे जाहिर भी कर चुके हैं। नवरात्र के मौके पर मोदी का एक दिनी दौरा यूं तो ऋषिकेश तक सीमित है, लेकिन इसे राज्य के लिए अहम माना जा रहा है। इससे पहले भी मोदी उत्तराखंड को चार धाम आलवेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन, चार धाम रेल लाइन, भारत माला के तहत राज्य के सीमांत क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क का तोहफा दे चुके हैं। केदारनाथ पुनरोद्धार कार्य अब अगले चरण में है। केदारपुरी को नया स्वरूप देने का कार्य तेजी से चल रहा है।

वहीं प्रधानमंत्री मोदी अब बदरीनाथ को स्प्रिचुअल सिटी के तौर पर विकसित करने की मुहिम को अपने हाथ में ले चुके हैं। इस परियोजना पर तकरीबन 400 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। इससे बदरीनाथ धाम का कायाकल्प हो सकेगा। मोदी की इस कार्य में रुचि लेने का नतीजा है कि केंद्र और राज्य की सरकारें इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही हैं।

यही नहीं उत्तराखंड में चल रहे केंद्र सरकार के कई अहम प्रोजेक्ट की मानीटङ्क्षरग खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करते रहे हैं। बीते दिनों दिल्ली दौरे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं मंडल के लिए भी एम्स की मांग कर चुके हैं। इसके साथ ही पतित पावनी गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नमामि गंगे अभियान और जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री मोदी की खास प्राथमिकता वाली केंद्रपोषित योजनाएं हैं। इन योजनाओं में उत्तराखंड को केंद्र से अच्छी-खासी मदद मिलती रही है।

चुनावी साल को देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रधानमंत्री राज्य को नई सौगात दे सकते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड में अवस्थापना विकास को लेकर तोहफा दिया था। अब भी राज्यवासियों की उम्मीदभरी नजरें प्रधानमंत्री के नए रुख पर लगी हुई हैं।