IMG 20220917 120941 365

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाई के नेतृत्व में निगम कर्मियों ने गंगा तट पर स्वच्छता अभियान चलाकर आस्थापथ पर दौड़ लगाई गई। करीब 2 किमी की संकल्पपूर्ण दौड़ में निगम के तमाम विभागों के कर्मचारियों ने बेहद उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।

Pm modi birthday celebration at rishikesh

ऋषिकेश (Rishikesh) : नगर निगम के तत्वावधान में देश के प्रधानमंत्री का 72 वां जन्मदिवस सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया गया। शनिवार की सुबह त्रिवेणी घाट पर प्रधानमंत्री के दीघ्रायू के लिए महापौर ने मंगल कामना की। इस अवसर पर घाट पर भिक्षुओं को फल वितरित करने के बाद व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके उपरांत बड़ी संख्या में निगमकर्मियों ने आस्थापथ पर दौड़ लगाई। बाद में दिन भर शहर के विभिन्न स्थानों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं को निगम के स्वच्छता प्रहरियों द्वारा चमकाया गया। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर महापौर ने स्वच्छता प्रहरियों को सम्मानित भी किया।

इस मौके पर महापौर ने कहा कि अपने कुशल नेतृत्व से  मोदीजी ने देश में प्रगति और सुशासन को अभूतपूर्व मजबूती दी है । उनके नेतृत्व में पूरी दुनिया में देश की साख मजबूत हुई है। भारत को आज विश्व गुरु के तौर पर देखा जा रहा है।प्रधानमंत्री के कर्मयोगी के रूप में कार्य करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक फैसलों के चलते  भारत सबसे मजबूत राष्ट्र बनने की ओर  तेेेजी से अग्रसित हुआ है। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, भगवती प्रसाद रतूड़ी, धीरेंद्र कुमार धीरू, गौरव केंथुला, गुरमीत, पवन बडोनी  मिनाक्षी नौटियाल, नीलम पंवार , अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल, शिवानी पंचभय्या, कविता रावत,संदीप रावत,  रोहित, आशीष उनियाल, प्रदीप रावत, आशीष लांबा, आशा नौटियाल, नरेश खेरवाल, महेंद्र, मुकेश तमाम स्वच्छता प्रहरी शामिल रहे।

Pm modi birthday celebration at rishikesh
Pm modi birthday celebration at rishikesh