देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से फ्लाईबिग (Pithoragarh Dehradun Flight Service will start soon) पहली बार अपनी उड़ान शुरू करने जा रही है। जिसके लिए एयरपोर्ट पर फ्लाईबिग ने अपनी एक टीम भेजी है। टीम ने कंपनी की तरफ से जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं |
Pithoragarh Dehradun Flight Service will start soon
उत्तराखंड में पहली बार देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए सीधी हवाई सेवा सेवा शुरू होने जा रही है आपको बता दें कि विमान कंपनी फ्लाईबिग यह सेवा शुरू करने जा रही है। कंपनी ने 17 सीटर विमान 30 जून को ही जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा दिया था। हवाई सेवा शुरू करने के लिए अब केवल डीजीसीए की अनुमति मिलने का इंतजार है।
डीजीसीए की टीम बुधवार को पहुंची जौलीग्रांट | Pithoragarh Dehradun Flight Service will start soon
विमान कंपनी फ्लाईबिग ने देहरादून पिथौरागढ़ के बीच हवाई यात्रा शुरू करने की औपचारिकता पूरी कर ली है। फ्लाइट के संचालन को लेकर डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन डीजीसीए की टीम ने बुधवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंच दौरा किया। आपको बता दें कि डीजीसीए की अनुमति मिलने के बाद 25 जुलाई से यह सेवा शुरू हो सकती है लेकिन खराब मौसम यात्रा में बाधा डाल सकता है।
कंपनी ने विमान भेज सेटअप किया तैयार | Pithoragarh Dehradun Flight Service will start soon
फ्लाईबिग कंपनी ने जौलीग्रांट पर हवाई यात्रा को लेकर औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। कंपनी ने 17 सीटर विमान पहले ही 30 जून को एयरपोर्ट पर भेज दिया था। यही नहीं कंपनी ने एयरपोर्ट पर अपना सेटअप भी बना लिया है। जिसे अब केवल डीजीसीए की अनुमति मिलने की देर है। इसके लिए डीसीजीए की टीम जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सेटअप का मुआयना कर चुकी है।
कुछ दिनों में शुरू हो सकती है सेवा | Pithoragarh Dehradun Flight Service will start soon
इंजीनियरिंग ऑडिट के लिए दोबारा टीम जल्द ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आ सकती है। जिसको लेकर उम्मीद की जा रही है कि 10 दिनों के भीतर हवाई यात्रा से जुड़ी विमान की जांच, इंजीनियरिंग सेटअप और जरूरी दस्तावेजों की जांच आदि सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। लेकिन खराब मौसम फ्लाइट संचालन में अहम रोल निभा सकता है।
डीजीसीए अनुमति के बाद शुरू होंगी बुकिंग | Pithoragarh Dehradun Flight Service will start soon
फ्लाईबिग कंपनी देहरादून–पिथौरागढ़–पंतनगर के बीच हवाई यात्रा शुरू करने जा रही है। यह विमान देहरादून से पिथौरागढ़ फिर वहां से पंतनगर पहुंचेगा तो वही वापसी के समय पर पंतनगर से पिथौरागढ़ फिर वहां से देहरादून आएगा। आपको बता दें कि डीजीसीए की अनुमति मिलने के बाद हवाई यात्रा की बुकिंग कंपनी शुरू कर देगी। फिलहाल अभी बुकिंग शुरू नहीं की गई है। इस बात की जानकारी देते हुए एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि डीडीसीए की टीम एक बार का निरीक्षण कर चुकी है अनुमति मिलते ही फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी।