20230805 161846

देहरादून के ADM (अपर जिलाधिकारी) को शनिवार 5 अगस्त को शासन (PCS Officer removed from post) ने पद से हटा दिया है। अधिकारी को राजस्व परिषद ने अटैच कर दिया गया है। उनके उपर कई तरह के आरोप लगे है |

PCS Officer removed from post

शनिवार 5 अगस्त को देहरादून अपर जिला अधिकारी एडीएम शिव कुमार बरनवाल को उनके पद से हटा दिया गया है शासन की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार शिव कुमार बरनवाल राजस्व परिषद में अटैच किए गए हैं। जारी किए गए आदेश पत्र में शिवकुमार को हटाने के कारणों की जानकारी का कोई जिक्र नहीं किया गया है।

हिंदू संगठन के साथ बयानबाजी को बताया जा रहा मुख्य कारण | PCS Officer removed from post

PCS Officer removed from post

एडीएम शिव कुमार बरनवाल पिछले कुछ दिनों से हिंदू संगठनों के विरोध के मामले को ना संभाल पाने के को लेकर चर्चाओं में थे उन पर आरोप है कि जिलाधिकारी कार्यालय में 3 अगस्त को प्रदर्शन करने पहुंचे बजरंग दल के सदस्यों को शांतिपूर्वक मनाने के बजाय उनके साथ एसडीएम की तरफ से गलत बयान बाजी की गई।

राजस्व परिषद में किया अटैच | PCS Officer removed from post

PCS Officer removed from post

हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने अपना ज्ञापन देकर प्रदर्शन खत्म कर दिया था लेकिन हिंदू संगठनों के साथ में शासन की गहमागहमी खासी चर्चा में रही। इस पूरे प्रकरण के बाद अब शिव कुमार बरनवाल को पद से हटा दिया गया है। आदेश पत्र में पद से हटाए जाने के साथ राजस्व परिषद में अटैच होने की जानकारी है।

Also Check