Pauri District Hospital Get NABH Affliction

 इंद्रेश अस्पताल द्वारा पौडी कल्स्टर (Pauri District Hospital) (राजकीय जिला अस्पताल पौड़ी, सीएचसी पाबो व घंडियाल) को पीपीपी मोड पर बीते 2 सालों से ज्यादा समय से संचालित किया जा रहा है। विश्व बैंक के प्रोजेक्ट के अन्तर्गत इंद्रेश अस्पताल चार सालों के लिए राजकीय जिला अस्पताल, पौड़ी कल्स्टर को पीपीपी मोड पर संचालित कर रहा है |

Pauri District Hospital Get NABH Affliction

महंत देवेंद्र दास ने डॉक्टर और स्टाफ को दी शुभकामनाएं | Pauri District Hospital Get NABH Affliction

Pauri District Hospital Get NABH Affliction

इंद्रेश अस्पताल के पास संचालन आने के बाद से पौड़ी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को नई दिशा मिल रही है। इंद्रेश अस्पताल को पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के मरीजों की लाइफ लाइन के रूप में जाना जाता है। यह सुखद खबर है कि उत्तराखण्ड का सर्वाधिक लोकप्रिय इंद्रेश अस्पताल पौडी कल्स्टर में सेवाएं दे रहा है। पौड़ी और आसपास के गांव के क्षेत्रवासियों द्वारा अस्पताल की सेवाओं की खूब प्रशंसा की जा रही है। इंद्रेश अस्पताल के चेयरमैन महंत देवेन्द्र दास ने जिला अस्पताल पौड़ी में कार्यरत सभी डाॅक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और सहायक स्टाफ को उनके कठिन परिश्रम के लिए बधाई के साथ शुभकामनाएं दीं।

इंद्रेश अस्पताल के संचालन के बाद मिली मान्यता | Pauri District Hospital Get NABH Affliction

Pauri District Hospital Get NABH Affliction

इंद्रेश अस्पताल द्वारा पीपीपी मोड पर संचालन मिलने के बाद राजकीय जिला अस्पताल पौड़ी को एन.ए.बी.एच. से भी मान्यता मिली है। आपको बतादे की इंद्रेश अस्पताल बीते 2 सालों से जिला अस्पताल पौड़ी का संचालन कर रहा है और आगे भी 2 वर्षों तक करता रहेगा। राजकीय नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फाॅर हाॅस्पिटल्स एण्ड हेल्थ केयर (एन.ए.बी.एच.) की ओर से जिला अस्पताल पौड़ी को एन.ए.बी.एच. की मान्यता प्रदान की गई है।

NABH मान्यता पाने वाला राज्य का पहला अस्पताल बना पौड़ी जिला अस्पताल | Pauri District Hospital Get NABH Affliction

Pauri District Hospital Get NABH Affliction
जिला अस्पताल पौड़ी उत्तराखण्ड का पहला जिला अस्पताल है जिसे एन.ए.बी.एच. की मान्यता प्रदान की गई है।आपको बता दे की जब कोई अस्पताल एन.ए.बी.एच. की सभी गाइडलाइनों और नियमों के अनुसार हर कसौटी पर खरा उतरता है, तभी उस अस्पताल को एन.ए.बी.एच. की मान्यता प्रदान की जाती है।

पौड़ी निवासी कर रहे खूब प्रशंसा | Pauri District Hospital Get NABH Affliction

Pauri District Hospital Get NABH Affliction

पौड़ी के निवासी भी इस सुधार को बखूबी महसूस कर रहे हैं। समय समय पर जिला अस्पताल पौड़ी आने वाले मरीजों और उनके परिजनों द्वारा चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय जिला अस्पताल पौड़ी में पत्रों द्वारा और व्यक्तिगत रूप से अस्पताल की सेवाओं की सराहना की जा रही है। चिकित्सा अधीक्षक डाॅ ए़. विजय बाबू ने अस्पताल की सेवाओं का प्रोत्साहन करने वाले मरीजों, तीमारदारों व पौड़ीवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया।