Medical

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रावत ने पैरामेडिकल और नर्सिंग समेत सभी (Medical Education) काउंसिल को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन कर दिया है। अभी तक काउंसिल स्वास्थ्य विभाग के अधीन कार्यरत थी। डॉक्टर धन सिंह रावत नैनी की संस्थाओं की मूलभूत समस्याओं को भी जल्द दूर करने की बात कही |

Nursing council will be Under Medical Education

गुरुवार को राज की दून मेडिकल कॉलेज के परिसर में स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य भर के नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज के संचालकों के साथ बैठक की जिसमें निजी संस्थाओं के द्वारा कई समस्याएं रखी गई जिसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने  संस्थाओं की सभी समस्याओं का जल्द समाधान किए जाने का आश्वासन दिया।

संस्थाओं में आएगी पारदर्शिता | Nursing council will be Under Medical Education

Nursing council will be Under Medical Education

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा निजी संस्थाओं की मान्यता में पारदर्शिता लाने के लिए चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के द्वारा जल्द ही ऑनलाइन मान्यता और पंजीकरण के लिए पोर्टल शुरू किया जाएगा। भविष्य में नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक प्रमाण पत्र डिजिलॉकर के माध्यम से उपलब्ध किया जाएगा।

शैक्षिक कैलेंडर तैयार करने के लिए निर्देश | Nursing council will be Under Medical Education

Nursing council will be Under Medical Education

गुरुवार को दून मेडिकल के सभागार में आयोजित राज्य के सभी नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज के संचालकों की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने सभी विभागीय अधिकारियों को मेडिकल संस्थानों के लिए शैक्षिक कैलेंडर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग की तरफ पर ई–ग्रंथालय की स्थापना, वर्तमान में संचालित कोर्सों के साथ ही नए सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं।

मान्यता नियमावली में होगा बदलाव | Nursing council will be Under Medical Education

Nursing council will be Under Medical Education

डॉक्टर धन सिंह रावत ने स्थाई मान्यता के बारे में कहा की निजी संस्थानों के गैर जरूरी निरीक्षण पर रोक लगाने के लिए 5 साल बाद स्थाई मान्यता के लिए नियमावली तैयार की जाएगी। उन्होंने सभी निजी कालेज संचालकों से अपने क्षेत्र में एक-एक गांव गोद लेने की अपील की साथ ही गोद लिए हुए गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने और सभी ग्रामीणों के हेल्थ आईडी और आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग देने का भी आह्वान किया।

संस्थानों को दिलाई जाएगी चरक शपथ | Nursing council will be Under Medical Education

Nursing council will be Under Medical Education

मेडिकल कॉलेजों की तर्ज पर सभी नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थानों में चरक शपथ दिलाई जाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में मुद्दा उठाया। संस्थानों में सुश्रुत, चरक और धनवंतरी की मूर्तियां स्थापित करने की बात कही। संस्थान चालकों की मांग पर उन्होंने उत्तराखंड पैरामेडिकल काउंसिल के तर्ज पर नर्सिंग काउंसिल आफ उत्तराखंड सहित अन्य कई काउंसिलों को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन किए जाने की भी बात कही।