उत्तराखंड भाजपा ने अपने 4 विधायकों को नोटिस भेजकर प्रदेश कार्यालय में 24 अगस्त को जवाब देने के लिए तलब किया है।
शनिवार को उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने जानकारी दी कि लंबे समय से अलग-अलग मामलों में विवादों में चल रहे भाजपा के 4 विधायकों को प्रदेश संगठन ने नोटिस भेजा है और इन चारों विधायकों से आगामी 24 अगस्त को पार्टी कार्यालय में बुला के जवाब मांगा गया है।
द्वाराहाट से विधायक महेश नेगी जो कि इन दिनों महिला उत्पीड़न मामले को लेकर विवादों में चल रहे हैं उनसे इस मामले पर पूछताछ होनी है तो वही पार्टी के विरोधी बयान बाजी करने वाले पूरन सिंह फर्त्याल को भी पार्टी ने इस मामले में तलब कर प्रदेश कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है।
भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा पार्टी से निष्कासित चल रहे हैं कुंवर प्रणव चैंपियन को नोटिस भेजने को लेकर यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पार्टी से निष्कासित चल रहे थे लेकिन पार्टी उन्हें अपनी गतिविधि में शामिल कर प्रदेश कार्यालय बुला रही है तो हो सकता है कि उन्हें पार्टी में वापिस जगह दी जाए इस बात कीसंभावना इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि लंबे समय से कुंवर प्रणव चैंपियन के व्यवहार में बदलाव देखने को मिला है तो ही उनके प्रतिद्वंदी रहे देशराज कंडवाल इस बार अपने कुछ बयानों को लेकर विवादों में है जो कि उन्होंने भाजपा आर एस एस को लेकर अभद्र टिप्पणी किसी कार्यकर्ता को फोन पर बात करते हुए की है।
प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बताया कि इन चार विधायकों में भगवानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, द्वाराहाट विधायक महेश नेगी और लोहाघाट से विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को प्रदेश संगठन ने तलब किया है। और 24 अगस्त को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।