भारतीय संसद की कार्यवाही मंगलवार को नए संसद भवन (New Parliament Building of India) में शुरू हो गई और लोकसभा और राज्यसभा दोनों की बैठकें पहली बार नए परिसर में आयोजित की गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ा बदलाव करते हुए सांसदों को पुराने संसद भवन से नए संसद परिसर में लोकसभा और विधानसभा की बैठक का आयोजन किया |
New Parliament Building of India
नए संसद भवन में सभी संसद सदस्यों ने 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प भी लिया। इससे पहले, पुराने परिसर के बाहर एक फोटो सत्र का आयोजन किया गया था। पुरानी इमारत की विरासत पर केंद्रित एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र सोमवार से शुरू हो गया है।
1200 करोड़ में बनकर हुआ तैयार | New Parliament Building of India
नए संसद भवन की आधारशिला देश के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2020 में 10 दिसंबर को रखी थी। जिसके बाद सिर्फ 3 साल में नया संसद भवन बनकर तैयार हो गया है। आपको बता दे की नया संसद भवन 64 हजार 500 वर्ग मीटर में फैला हुआ है, जो कि पुराने संसद भवन से 17000 वर्ग मीटर अधिक है। जिसे बनाने में करीब 1200 करोड़ की लागत लगी है, शुरुआत में संसद भवन बनाने में 971 करोड रुपए का एस्टीमेट बनाया गया था लेकिन कोरोना काल और सामानों की बढ़ती लागत के चलते 2022 में लागत में 200 करोड रुपए की वृद्धि की गई जिसके बाद संसद भवन 1200 करोड रुपए में बनकर तैयार हुआ है।
एक साथ बैठ सकेंगे 1280 सांसद | New Parliament Building of India
नई संसद भवन में एक साथ लगभग 1280 सांसद बैठ सकेंगे आपको बता दें कि लोकसभा में 888 सांसद और राज्यसभा में करें 300 सदस्य कार्रवाई में हिस्सा ले सकते हैं तो वही दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की जाए तो लगभग 1280 सांसद होते है। आपको बताने की 2023 में में में पीएम मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया था जिसके बाद 19 सितंबर 2023 को आज नए संसद भवन में केंद्र सरकार गई है।
सुरक्षा के लिहाज से अलग बनाए गए प्रवेश द्वार | New Parliyament Building of India
चार मंजिला संसद भवन में सुरक्षा को लेकर काफी सतर्कता बढ़ती गई है। आपको बता दें की सुरक्षा के को देखते हुए गणमान्य के लिए 3 अलग प्रवेश द्वार और तीन अन्य प्रवेश द्वार सांसद और पब्लिक के लिए बनाए गए हैं। गणमान्य के लिए बनाए गए प्रवेश द्वार का नाम अश्व, गज और गरुड़ नाम दिया गया है, जिसका प्रयोग केवल राज्यसभा सभापति, लोकसभा अध्यक्ष और प्रधानमंत्री ही कर सकेंगे।
अधिकारीयों के ऑफिस बनाए गए आधुनिक |New Parliament Building of India
तो वही सांसद और जनता के लिए बनाए गए प्रवेश द्वार का नाम मकर, शार्दुल और हंस रखा गया है। तो वही बात करें अधिकारी और कर्मचारियों के ऑफिस की तो नए संसद भवन में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के ऑफिस में हाईटेक बनाए गए हैं सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं ऑफिस में मुहैया कराई गई हैं।
नए संसद भवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें | New Parliyament Building of India
- 10 दिसंबर 2020 को पीएम मोदी के द्वारा रखी गई आधारशिला ।
- केवल 3 साल में बनकर तैयार हुआ 4 मंजिला संसद भवन।
- 1200 करोड़ में बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन।
- 64 हजार 500 वर्ग मीटर है नए संसद भवन का क्षेत्रफल।
- 1280 सांसद बैठ सकेंगे एक साथ।
- भूकंपरोधी बनाया गया नया संसद भवन, नही होगा भूकंप का कोई असर।
- तमाम आधुनिक तकनीक से लैस नया संसद भवन। (New Parliament Building of India)
- भवन में अधिकारियों और कर्मचारियों के ऑफिस भी हाईटेक, सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी मुहैया।
- राज्यसभा सभापति, लोकसभा अध्यक्ष और पीएम के लिए बनाए गए अश्व, गज और गरुड़ नामक अलग प्रवेश द्वार।
- सांसद और जनता के लिए मकर, शार्दुल और हंस नमक प्रवेश द्वार का हुआ निर्माण।