New campus of sdsu

देवप्रयाग विधानसभा (New campus of sdsu) के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक ने बड़ी सौगात दी है। बुधवार को शासन ने श्रीदेव सुमन राज्य विश्वविद्यालय का नैखुरी में नया कैंपस खोले जाने को लेकर जीओ जारी हो गया है |

New campus of sdsu

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी घोषणाएं को लेकर लगातार गंभीर नजर आ रहें हैं। इसी के चलते देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में नैखरी डिग्री कॉलेज को श्रीदेव सुमन राज्य विश्वविद्यालय का कैंपस कॉलेज बनाने का आज जिओ जारी कर दिया गया है। सीएम धामी ने इसकी घोषणा 4 महीने पहले टिहरी में हुए एक कार्य्रकम में की थी और आज इसका जिओ जारी हो गया है।

देवप्रयाग विधायक ने दी कैंपस खुलने की जानकारी | New campus of sdsu

New campus of sdsu

देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने इस बारे में जानकारी दी। विधायक विनोद कंडारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ साथ उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया हैं। विधायक का कहना है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है कि 4 महीने में मुख्यमंत्री की घोषणा पूरी हो गई है और नैखरी डिग्री कॉलेज को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का तीसरा केंपस बनाया गया है।

नया आर्थिक इको सिस्टम होगा तैयार | New campus of sdsu

इससे पहले श्रीदेव सुमन राज्य विश्विद्यालय के गोपेश्वर और ऋषिकेश में कॉलेज कैंपस मौजूद हैं। देवप्रयाग में अब नया कैंपस खुलने से मां चंद्रबदनी क्षेत्र के पास नैखरी डिग्री कॉलेज को एक नई पहचान मिलेगी और इस क्षेत्र में एक नया आर्थिक इको सिस्टम की संभावना बनेगी।

छात्रों को मिलेगी राहत | New campus of sdsu

New campus of sdsu

 

विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि नौखरी में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कैंपस खोले जाने से पीएचडी तक करने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में एडमिशन लेने के लिए छात्रों की मेरिट काफी ऊपर जाती है लेकिन अब छात्रों के पास नैखरी में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय एडमिशन लेने का भी विकल्प मौजूद रहेगा।

आपको बता दें कि उच्च शिक्षा में लगातार जहां केंद्रीय विश्वविद्यालय के एप्लीकेशन को लेकर के छात्रों की चिंताएं बढ़ी हुई थी तो ऐसे में राज्य विश्वविद्यालय द्वारा अपने नए कैंपस खोले जाने को लेकर के स्थानीय छात्रों को बड़ी राहत मिली है ।

पहाड़ों में खुल रहे हायर एजुकेशन के रास्ते | New campus of sdsu

New campus of sdsu

नैखुरी में खुले कैंपस कॉलेज के अलावा उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के भी पांच नए केंपस पहाड़ी जनपदों में खोले जा रहे हैं। निश्चित तौर से उसे उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में हायर एजुकेशन को लेकर के नए अवसर खुल रहे हैं। इसी कड़ी में आज श्री देव सुमन स्टेट यूनिवर्सिटी में देवप्रयाग के नैखुरी में अपना केंपस कॉलेज खोलकर बड़ी सौगात दी है।