National HR Summit

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट सैल के द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय एच आर समिट 2023 (National HR Summit) का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित नेशनल समिट में देश की नामचीन कंपनियों, प्रतिष्ठानों, उद्योगों और व्यापार जगत के सीईओ और एच.आर. विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया | National HR Summit

उत्तराखंड सरकार के सेवायोजन कार्यालय के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए। देश भर की नामचीन कंपनियों के पेशेवर एचआर विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को बाजार की मांग के अनुरूप तैयार होने के टिप्स दिए। उन्होंने इंडस्ट्री व बाजार की मांग के अनुरूप रुझानों और प्रभावी नेतृत्व के सर्वोत्कृष्ट गुणों पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुभव सांझा किए।

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के पटेल नगर कैंपस में आयोजित इस सम्मेलन का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड सरकार के कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजन विभाग के सलाहकार जितेंद्र मुदलियार विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड सेवायोजन कार्यालय के विशेषाधिकारी अजय सिंह, फिक्की फ्लो की चेयरपर्सन डॉ अनुराधा मल्ला श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी, को-ओर्डिनेटर डाॅ आर.पी.सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया।

एसजीआरआर यूनिवर्सिटी के कुलपति ने दी शुभकामनाएं | National HR Summit

National HR Summit

एसजीआरआर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महंत देवेंद्र दास ने आयोजकों को शुभकामनाएं दीं और साथ ही छात्रों को ऐसे रोजगारपरक सम्मेलनों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर यशबीर दीवान ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के हित के लिए सदैव तत्पर रहा है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं भविष्य के के राष्ट्र निर्माता हैं। उन्हें अपने भावी भविष्य के लिए अपने वर्तमान को संवारने की अधिक आवश्यकता है। वर्तमान में किया गया प्रयत्न ही उज्जवल भविष्य की नींव रखता है।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने किया संबोधित | National HR Summit

National HR Summit

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार खंडूरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि कुछ नए आविष्कार नई रचनाएं और विचार समाज को प्रेरित कर सकें, ऐसे प्रयास हमेशा जारी रखने चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा का परिणाम ही जीवन में सफलता नहीं देता है बल्कि आपका ज्ञान और आपका कौशल ही आपको पहचान दिलाएगा।

विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ आर पी सिंह ने कहा कि बेरोजगारी गलत अवधारणा है बुनियादी शिक्षा और मूलभूत शिक्षा पर ध्यान देकर बेरोजगारी को जड़ से समाप्त किया जा सकता है।

उत्तराखंड सेवायोजन कार्यालय के विशेषाधिकारी अजय सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए सेवायोजन कार्यालय की कार्यप्रणाली और उत्तरदायित्व से अवगत करवाया। साथ ही छात्रों को कार्यालय द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और समय-समय पर होने वाले प्लेसमेंट की जानकारी दी।

National HR Summit

उत्तराखंड सरकार के कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजन विभाग के सलाहकार जितेंद्र मुदलियार ने छात्रों को उद्योग जगत की मांग के हिसाब से अपने कौशल को बढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों से उनके तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने का भी आग्रह किया, और नौकरी ढूंढने के बजाय स्वरोजगार को अपनाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर फिक्की फ्लो की चेयरपर्सन डॉ अनुराधा मल्ला ने छात्रों को साक्षात्कार के दौरान अपनाए जाने वाली तकनीक के विषय में जानकारी दी।

इस कार्यक्रम की संयोजक डॉ मनीषा मैंदुली ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश से 50 जानी-मानी कंपनियां के एच.आर. विशेषज्ञ और सीईओ समिट 2023 में आ रहे हैं। जहां श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के एक प्लेटफार्म पर विश्वविद्यालय के असंख्य छात्रों को साक्षात्कार के साथ ही कौशल विकास का ज्ञान अर्जन करने का भी मौका मिलेगा।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर मनोज तिवारी आई क्यू ए सी की निदेशक प्रोफेसर सुमन बिज के साथ ही डॉ दिव्या, डॉ कीर्ति, डॉ कपिल, डॉ दीपक सोम और विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष और फैकल्टी के सदस्य मौजूद रहे।

विप्रो, टीसीएस, सुदरम फाइनंेस, बायजूस, अपोलो हाॅस्पिटल, पंतजलि, ई-एशवा, एक्स्ट्रा माक्र्स, फ्रेंड कनेक्ट जैसी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ नई दिल्ली, चण्डीगढ़, नोएड़ा, गुड़गांव, पूना सहित देश के विभिन्न राज्यों से एच आर विशेषज्ञ ने सम्मिट में भाग किया।