(uttarakhand by-election) चंपावत से विधायक कैलाश के थोड़ी ने आज अपना इस्तीफा सौंप दिया है तो वही कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से उप चुनाव लड़ेंगे।
MLA Kailash Gehtodi resigns, Chief Minister will contest by-election
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जिसकी आज अधिकारी घोषणा हो गई है। दरअसल, चंपावत विधानसभा सीट से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने आज अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को सौंप दिया है। यही नहीं विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने विधायक कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे को भी स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उप चुनाव लड़ने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही थी लेकिन पिछले कुछ दिनों पहले दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा आलाकमान को यहां की परिस्थितियों से अवगत कराया था।
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री स्वयं खटीमा से चुनाव हार गए थे। अब धामी को छह माह के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना है। धामी के फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले चम्पावत से पार्टी विधायक कैलाश गहतौड़ी ने उनके लिए सीट छोड़ने की घोषणा की थी। इसके बाद पार्टी के कुछ अन्य विधायकों के साथ एक निर्दलीय और कांग्रेस के एक विधायक ने भी ऐसी ही पेशकश की। लेकिन अब यह तय हो गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट से ही उप चुनाव लड़ेंगे। जिसके लिए चंपावत विधानसभा सीट से विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। तो वही चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के साथ ही मुख्यमंत्री चंपावत के लिए रवाना हो गए हैं।