ProtemSpeakerBanshidharBhagat

उत्तराखंड के राज्यपाल ने विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में भाजपा के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को नियुक्त किया है।

MLA Banshidhar Bhagat appointed as Pro-tem Speaker

उत्तराखंड विधानसभा ने अधिसूचना जारी करते हुए जानकारी दी है कि भारतीय जनता पार्टी के कालाढूंगी से विधायक चुने गए भाजपा के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है।

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद अब सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो वहीं इस कड़ी में महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह ने आज विधानसभा के लिए अस्थाई अध्यक्ष यानी प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति कालाढूंगी से चुनाव जीतकर आए भाजपा के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत के रूप में कर दी है।

उत्तराखंड की पांचवी नवगठित विधानसभा को भाजपा के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत के रूप में प्रोटेम स्पीकर मिलने जा रहा है| उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) द्वारा कालाढूंगी विधानसभा से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को नई सरकार में विधानसभा द्वारा अध्यक्ष का निर्वाचन ना होने तक प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है।

image editor output image 640975435 16472540971163696623676547218562

क्या होते हैं प्रो-टेम स्पीकर

आपको बता दें कि सरकार गठन से पहले प्रोटेम स्पीकर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। दरअसल यह पद एक अस्थाई पद होता है जो कि सरकार गठन से पहले कार्य करता है और सरकार गठन के बाद स्थाई रूप से स्पीकर यानी विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति होती है लेकिन सरकार गठन और नेता सदन के साथ-साथ मंत्रिमंडल को शपथ दिलवाने के लिए प्रोटेम स्पीकर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है जिसके लिए आज बंशीधर भगत को नियुक्त कर दिया गया है।

अनुच्छेद 180(1) के तहत राज्यपाल द्वारा भाजपा के सातवीं बार के विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है जिसके लिए राज्यपाल द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है|कुछ दिनों में प्रोटेम स्पीकर को राज्यपाल द्वारा शपथ दिलाई जाएगी|आपको बता दें कि अनुच्छेद 188 के तहत प्रोटेम स्पीकर द्वारा विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाती है| बंशीधर भगत उत्तराखंड राज्य के छठवें प्रोटेम स्पीकर होंगे, इससे पूर्व 2017 में स्वर्गीय हरबंस कपूर द्वारा पांचवें प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली गई थी|

screenshot 20220314 144822 whatsapp1672333256118936083

बताते चलें क‍ि जब तक नई विधानसभा द्वारा नए अध्यक्ष का निर्वाचन नहीं कर लिया जाता, तब तक विधानसभा के अध्यक्ष के पद के कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए संविधान के अनुच्छेद-180(1) के अनुसार राज्यपाल द्वारा कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) की नियुक्ति की जाती है। इसके साथ ही संविधान के अनुच्छेद-188 के प्राविधान के अनुसार नव निर्वाचित सदस्यों को सदन में स्थान ग्रहण करने से पूर्व राज्यपाल या उनके द्वारा इस निमित्त नियुक्त किसी व्यक्ति के समक्ष शपथ लेना आवश्यक होता है।


बंशीधर भगत अब तक सात बार विधायक बन चुके हैं। वर्ष 1991 में वह पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा में नैनीताल से विधायक बने। फिर 1993 व 1996 में तीसरी बार नैनीताल के विधायक बने। इस दौरान उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री, पर्वतीय विकास मंत्री, वन राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला। वर्ष 2000 में राज्य गठन के बाद वह उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री रहे।वर्ष 2007 में हल्द्वानी विधानसभा से वह चौथी बार विधायक बने। उत्तराखंड सरकार में उन्हें वन और परिवहन मंत्री बनाया गया। इसके बाद 2012 में परीसिमन कालाढूंगी विधानसभा से उन्होंने फिर विजय प्राप्त की। फिर वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में छठी जीत दर्ज की। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री बनने के बाद उन्होंने सातवी बार कालाढूंगी से इस बार भी जीत दर्ज की है|