WhatsApp Image 2024 09 05 at 7.18.55 PM 780x470 1

देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने अलग-अलग जगहों पर करीब 32 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया। इन सभी मामलों में प्राधिकरण की ओर से ध्वस्तीकरण के नोटिस जारी किए गए थे। कार्रवाई के दौरान विभागीय टीम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक रानीपोखरी परावा दून में सौम्या चौधरी और सतीश चौधरी की लगभग 8 बीघा, राजवाल गांव भोगपुर में शीशपाल और नवीन डोबरियाल की लगभग 9 बीघा, ग्राम डूंगा भाऊवाला में सुरेंद्र पुंडीर की 5 बीघा, ग्राम रामसावाला, भाऊवाला में पवन, अनिल, आदि की 10 बीघा अनाधिकृत प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया।

Also Check