Many Proposels pass in Cabinet Meeting

सीएम धामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई Cabinet Meeting में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। कई विभागों की संशोधित नियमावली को भी बैठक में मंत्रिमंडल की ओर से मंजूरी मिल गई है |

Many Proposels pass in Cabinet Meeting

1 सितंबर को सीएम दी की अध्यक्षता में आयोजित हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 20 से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल और सतपाल महाराज मौजूद रहे। बैठक में 5 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के लिए अनुपूरक बजट पर मंत्रिमंडल बैठक में सहमति मिल गई है।

11,100 करोड़ के अनुपूरक बजट को मिली मंजूरी | Many Proposels pass in Cabinet Meeting

Many Proposels pass in Cabinet Meeting

शुक्रवार को सीएम धामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा में आयोजित होने जा रहे मॉनसून सत्र के लिए 11, 100 करोड़ का बहुत पेश किया गया जिसको बैठक में मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद मॉनसून सत्र में 11, 100 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

महिला कर्मचारियों को मिलेगा 6 महीने का मातृत्व अवकाश | Many Proposels pass in Cabinet Meeting

संविदा और आउटसोर्स में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को राजकीय कर्मचारियों की तरह ही अब 6 महीने का मातृत्व अवकाश दिया जायेगा। इस प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिल गई है।

बैठक में मिले अहम प्रस्तावों को मंजूरी | Many Proposels pass in Cabinet Meeting

Many Proposels pass in Cabinet Meeting

  1. जल विद्युत नीति में संशोधन
  2. राजकीय कर्मचारियों की तरह दैनिक वेतन कमी महिलाओं को भी मिलेगी मातृत्व अवकाश
  3. मानसून सत्र में 1100 करोड रुपए का अनुपूरक बजट होगा पेश
  4. संविदा और आउटसोर्स से भर्ती हुए पुरुष महिला कर्मचारियों को बाल देखरेख के लिए अवकाश देने को मिली मंजूरी
  5. 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिए जाने पर मिली मंजूरी
  6. नगर पालिका परिषद मुनि की रेती के उच्चीकरण कर ग्रेड 2 से ग्रेड 1 में शामिल किए जाने पर भी जताई गई सहमति
  7. संविदा या आउटसोर्स से भर्ती हुए पुरुष और महिला कर्मचारियों को बाल दत्तक ग्रहण अवकाश को मंजूरी मिली