दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को डिबेट के लिए मदन कौशिक का आधा घंटा इंतज़ार किया और जब मदन कौशिक नही आये तो सीएम की विधानसभा में सरकारी स्कूल देखने चले गए।
सियासी बहस को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और उत्तराखंड से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, सरकार में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा एक दूसरे को दिए जा रहे खुली बहस के चैलेंज का मामला आज अपने अहम पड़ाव पर पहुंचा। जहां पर मनीष सिसोदिया ने देहरादून आईआरडीए ऑडिटोरियम में मदन कौशिक को बुलाया था और आज उन्होंने तकरीबन आधा घंटा मदन कौशिक का इंतजार भी किया। हालांकि उत्तराखंड के कैबिनेट मिनिस्टर मदन कौशिक कल ही सियासी बहस से किनारा कर चुके हैं उन्होंने अपने पक्ष में तमाम तरह के तर्क दिए थे।
बरहाल जब काफी देर तक उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक नहीं आए तो दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वहां मौजूद मीडिया से बातचीत की, मीडिया के सवालों का जवाब दिया और उसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की डोईवाला विधानसभा के जीवनपुर ब्लॉक में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में सरकारी स्कूलों के हालात देखने के लिए निकल गए। इस दौरान छुट्टियां होने की वजह से स्कूल तो बंद था लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने स्कूल के बाहरी परिसर का निरीक्षण किया और वहां पर तमाम तरह की अनियमितताओं को हाइलाइट किया।