Live landslide over Car

उत्तराखंड में पहाड़ी रास्ते पर (Live landslide video) आगे बढ़ रही एक गाड़ी पर पहाड़ से भूस्खलन के साथ बड़े बोल्डर के गिरते हुए और ड्राइवर द्वारा बचते बचाते निकलने का विडीओ तेजी से वायरल हो रहा है।

Live landslide video over Car at tanakpur – champwat Highway (NH-9)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह विडीओ दरअसल टनकपुर-चंपावत हाईवे (NH-9) का है। बीते शनिवार को तेज बारिश के चलते यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया था तो उसी जगह पर यह विडीओ उस समय का है जब सड़क पर शुरवाती बोल्डर गिरने शूर हुए थे और मार्ग खुला हुआ था। इसी दौरान कुछ गाड़ियां ऊपर से धीरे धीरे खिसक रहे पहाड़ के चपेट में भी आई लेकिन गनीमत है कि पहाड़ से गिर रहे बोल्डर से गाड़ियों को तो नुकसान हुआ लेकिन कोई व्यक्ति घायल नही हुआ।

आपको बता दें कि चंपावत में भारी बारिश से टनकपुर चंपावत हाईवे बाधित हो गया था। करीब 24 घंटे बाद हाईवे खोला गया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा एनएच के अधिकारियों के साथ स्वाला अमोड़ी सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया गया. जहां से स्वाला अमोड़ी मार्ग के माध्यम से यातायात खोल दिया गया. जिसके बाद उस स्थान से वाहनों की सुरक्षात्मक रूप से निकासी कराई गई. जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा स्वाला के निकट मार्ग खुल जाने के उपरांत एन एच के अधिकारियों के साथ चल्थी- टनकपुर मार्ग का भी निरीक्षण किया गया. ज्ञात हो कि चंपावत के पर्वतीय क्षेत्रों को तराई क्षेत्र से जोड़ने वाला टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से स्थानीय व्यापारियों एवं यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Land silde live video

मार्ग छतिग्रस्त होने के चलते यात्रियों को 130 से 140 किलोमीटर लंबे रूट से होकर सफर करना पड़ रहा था. ऐसे में प्रशासन ने रात दिन कार्य कर टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऐसे कुल 28 स्थान हैं, जहां पर सुरक्षा से संबंधित कार्य होने हैं. इसके लिए 190 करोड़ की प्रोजेक्ट फाइल बनाकर केंद्र सरकार को भेजी गई है. फाइल पास होने के बाद जल्द ही इन स्थानों पर उत्पन्न होने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिल सकेगा।