Landslide in Uttrakhand

Landslide at India Nepal Border :आज सुबह से लगातार हो रही बारिश की वजह से पिथौरागढ़ के आसपास इलाकों में भारी तबाही की सूचना है। अब नेपाल से एक वीडियो नेपाल के कुछ लोगों द्वारा भेजी गई है।

Landslide in Uttrakhand:भारत-नेपाल बॉर्डर टूट गया पहाड़

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड में सबसे ज्यादा नुकसान कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़ में हो रहा है। हाल ही में एक दर्जन से ज्यादा लोग कुदरत के इस कहर से काल के ग्रास में समा चुके हैं।

मंगलवार को नेपाल के सीमावर्ती लोगों द्वारा बनाए गए इस वीडियो के बारे में बताया गया है कि यह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ स्थित धौलीगंगा पर बने पावर प्रोजेक्ट के ऊपर भारी भूस्खलन (Landslide) हुआ है। इस भूस्खलन से ना केवल पहाड़ का एक हिस्सा दरक कर काली नदी में जा गिरा है बल्कि NHPC एला गढ़ के पास बने पावर प्रोजेक्ट को भी भारी नुकसान हुआ है।

बताया जा रहा है कि यह भूस्खलन (Landslide) लगभग 2:30 पर हुआ है। नेपाल निवासी हालातों पर लगातार नजर बना के रखे हुए थे लिहाजा देखते ही देखते पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा नीचे को आता दिखाई दिया जिसको नेपाली वासियों ने अपने मोबाइल में कैद किया। घटना के दौरान नेपाल के लोगों ने आवाज देकर नीचे लोगों को खतरे से सचेत किया जिसके चलते वहां तैनात सिक्योरिटी में खड़े सिपाही और स्टाफ ने भाग कर अपनी जान बचाई।

Also Read:कारगिल विजय दिवस(Kargil Vijay Diwas): शहीदों को श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री मंत्री ने किया शत् शत् नमन

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे स्टेशन बनकर तैयार, ऐसा दिखता है स्टेशन, सीएम ने किया निरीक्षण।

हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि पावर प्रोजेक्ट को कितना नुकसान हुआ है लेकिन डीएम पिथौरागढ़ और चंपावत दोनों ही जिले इस इलाके से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं और इस भूस्खलन से हुए नुकसान का आकलन करने में लगे हुए हैं।

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ी इलाकों का जनजीवन बिल्कुल अस्त व्यस्त चल रहा है तो वहीं मानसून के चलते उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं में बादल फटने जैसी घटनाएं लगातार हो रही हैं।

Also Check