Ram Mandir Bhumi Pujan: अयोध्या में श्री राम मंदिर की भूमि पूजन से पहले देहरादून शहर कि सड़को को रातों रात भगवा झंडों से पाट दिया गया।
last night before Ram Mandir Bhumi pujan
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने 5 अगस्त को होने जा रहे अयोध्या में भव्य राम मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन से पहले देहरादून शहर को रातों-रात भगवामय कर दिया गया।
last night before Ram Mandir Bhumi pujan
देहरादून शहर का अशोक मार्ग, लक्ष्मण चौक सहित सभी जगहों पर जब बुधवार 5 अगस्त को लोगों की आंख खुली तो उन्हें सभी सड़कें भगवामय झंडों से पटी मिली।
बजरंग दल के मुख्य कार्यकर्ता विकास वर्मा के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने पूरी रात भर शहर के चौक चौराहों और सड़कों पर भगवा झंडे लगाए।
Preparations made by Vishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal regarding Shri Ram Mandir Bhumi Pujan
यही नहीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा भव्य श्री राम मंदिर के भूमिपूजन और शिलान्यास के मौके को लेकर और भी कई तरह की विशेष तैयारियां की गई है।
लबजरंग दल द्वारा 5 अगस्त राम जन्मभूमि पर श्री राम मंदिर के शिलान्यास की खुशी में तैयारियाँ करते कार्यकर्ताओं ने सवा कुंटल लड्डुओं का भोग प्रसाद रामनाम जाप के साथ पल्टन बाजार मे वितरण किया जायेगा ओर शाम के समय भव्य आतिशबाजी लक्ष्मण चौक रहेगी।
Also Read:-3 हजार भर्तियां जल्द, UKSSSC भवन का हुआ लोकार्पण