Landslide in Tehri मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट के चलते टिहरी में हो रही लगातार बारिश से भूस्खलन का मामला सामने आया है जहां आज घनसाली तहसील के कोट बुढ़ाकेदार गांव में मालवा आने से 4 मकान दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही राहत बचाव टीम रवाना हुई |
Landslide in Tehri
उत्तराखंड में हो रही बारिश के चलते लैंडस्लाइड और मलबा आने से कई सड़के बंद है तो वही नदियां भी अपना रौद्र रूप देखा रही है। आपको बता दे की भागीरथी अलकनंदा गंगा-यमुना मंदाकिनी मंदाकिनी भिंडर रामगंगा गगास कोसी सरयू गोमती काली नौरड सभी नदिया उफान पर है।
रायपुर के शांति विहार पुल पर बहा एक व्यक्ति | Landslide in Tehri
कल 25 जुलाई को दोपहर में हुई तेज बारिश के चलते रायपुर रोड स्थित शांति विहार के पुल पर एक व्यक्ति बह गया, सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति की तलाश शुरू की। मलबा गिरने के कारण सड़के बंद होने से लोगो को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
प्रभावित छेत्र में विद्युत ब्रेकडाउन के दिए निर्देश | Landslide in Tehri
टिहरी में पहाड़ गिरने से 4 मकान दब होने की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम तुरंत रवाना हुई और चमोली हादसा न हो इसके लिए बिजली विभाग ने सतर्कता दिखाते हुए UPCL को विद्युत ब्रेकडाउन करने के निर्देश दिए गए है।
पशु चिकत्सकों को तैयार रहने के निर्देश | Landslide in Tehri
मलबे में दबे मकान में पशुओं के होने की भी आशंका जताई जा रही है जिसके चलते पशु चिकत्सकों की टीम को भी प्रभावित छेत्र के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए गए है।
कई जिलों में जारी अलर्ट | Landslide in Tehri
उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह में अगले कुछ दिन पूरे राज्य में तेज बारिश और बिजली चमकने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि चमोली रुद्रप्रयाग बागेश्वर चंपावत और नैनीताल के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली चमक सकती है।