Lachhiwala Nature Park

देहरादून से कुछ की दूरी पर स्थित Lachhiwala नेचर पार्क पर्यटक स्थलों में अपना नाम कमा रहा है। नेचर पार्क में उत्तराखंड से जुड़ी कई महत्वपूर्ण तथ्यों के साथ उत्तराखंड की संस्कृति भी देखने को मिलेगी |

Lachhiwala Nature Park

देहरादून के नजदीक बनाए गए लच्छीवाला नेचर पार्क पापुलैरिटी के सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है। यह टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तार पर उभर कर सामने आ रहा है। 2023 में मार्च से जून महीने के बीच नेचर पार्क के प्रशासन ने केवल टिकट बिक्री करके ढाई करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

2021 में किया गया था लोकार्पण | Lachhiwala Nature Park

Lachhiwala Nature Park

 

सीएम धामी ने इस पार्क का लोकार्पण 15 अगस्त 2021 को किया था। आपको बता दें कि पूर्व सीएम रह चुके त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट में लच्छी वाला नेचर पार्क शामिल था। सीएम धामी ने इसका नाम लच्छीवाला पर्यटक स्थल से बदल कर लच्छीवाला नेचर पार्क कर दिया था।

वन विभाग के द्वारा लच्छीवाला नेचर पार्क को नया रूप दिया गया जिसमे लगभग 6 करोड़ रुपए खर्च किए गए। आपको बता दे की नेचर पार्क को मैसूर और दिल्ली के म्यूजिकल पार्क की रूपरेखा पर तैयार किया गया है।

हाईवे से 2 किलोमीटर की दूरी पर है स्थित | Lachhiwala Nature Park

डोईवाला में मौजूद लच्छीवाला नेचर पार्क हाईवे से केवल 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। नेचर पार्क में जहां आपको हरियाली देखने को मिलेगी तो वही यहां बहती नदी भी आपको सुकून का अहसास कराएगी। इस पार्क में न केवल उत्तराखंड के टूरिस्ट आ रहे हैं बल्कि दूसरे राज्यों से भी लोग उत्तराखंड की संस्कृति को देखने और प्राकृतिक सौंदर्य को देखने के लिए आ रहे हैं।

यह है मुख्य आकर्षण के केंद्र | Lachhiwala Nature Park

Lachhiwala Nature Park

लच्छीवाला नेचर पार्क में कई आकर्षक के केंद्र हैं, जिसमें उत्तराखंड के इतिहास से लेकर महत्वपूर्ण तथ्य भी आपके यहां देखने को मिलेंगे।

धरोहर म्यूजियम – Lachhiwala Nature Park का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र “धरोहर म्यूजियम” है। इस म्यूजियम में उत्तराखंड की हर एक यूनिक और महत्वपूर्ण सामग्रियां रखी गई है। इस म्यूजियम में उत्तराखंड के प्राकृतिक धरोहर के अलावा पारंपरिक और पौराणिक सामग्रियां भी रखी गई है।

म्यूजियम में उत्तराखंड के दुर्लभ फुटेज भी रखे गए हैं। इस वीडियो आर्काइव में चार धाम यात्रा के पिछले सदी के कुछ दुर्लभ फोटोस के अलावा उत्तराखंड के इतिहास से जुड़े कुछ वीडियो फुटेज भी प्रदर्शित किए गए हैं। उसके अलावा उत्तराखंड में पाए जाने वाली 100 से ज्यादा प्रकार की दालें, पहाड़ों पर इस्तेमाल होने वाले ऑर्गेनिक प्रोजेक्ट और उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ी पारंपरिक पोशाक के भी यहां संजोकर रखी गई है।

बोटिंग – लच्छीवाला नेचर पार्क में नदियों में बहता पानी प्राकृतिक स्रोत से आता हैं। जहां पर टूरिस्ट आराम से गोते लगाकर तेज धूप और गर्मी से आराम पा सकते हैं। यह पार्क सभी वर्ग के पर्यटकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

Lachhiwala Nature Park

म्यूजिकल फाउंटेन – नेचर पार्क में टूरिस्ट को आकर्षित करने के लिए म्यूजिकल फाउंटेन भी बनाया गया है। आपको बता दें कि म्यूजिकल फाउंटेन में पानी की धार के साथ अलग-अलग प्रकार के संगीत को बजाया जाता है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

फूड कोर्ट – डोईवाला में स्थित लच्छीवाला नेचर पार्क में अलग-अलग प्रकार के व्यंजन भी खाने को मिलते हैं। इसमें उत्तराखंड के पारंपरिक भोजन की झलक भी देखने को मिलती है।

Also Check