4 जुलाई मंगलवार से सावन (Kawar Yatra 2023) मास शुरू हो गया इसके साथ ही हरिद्वार में गंगा पूजन के साथ कावड़ यात्रा का शुरू हुई। बीते 4 दिन से कावड़ियों का हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था लेकिन सावन के पहले ही दिन हरिद्वार में कांवड़ियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। हर हर महादेव का नारा लगाते हुए लाखों शिवभक्त गंगाजल लेने के लिए हर की पौड़ी पहुंचे |
Kawar Yatra 2023
इस वर्ष हो रहे कावड़ यात्रा में तकरीबन 5 करोड़ कांवरियों के हरिद्वार पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है आपको बता दें कि पिछले वर्ष 3.80 करोड़ कांवरिया हरिद्वार पहुंचे थे। सीएम धामी के निर्देश पर इस साल कांवरियों का स्वागत पुष्प वर्षा से किया गया। कावड़ यात्रा को देखते हुए प्रशासन, पुलिस और विभागों ने अनुमानित भीड़ के अनुसार व्यवस्थाएं तैयार कर ली है।
जिलाधिकारी ने हर की पौड़ी पर की पूजा | Kawar Yatra 2023
हरिद्वार के जिलाधिकारी धीरज सिंह गबराल और एसएसपी अजय सिंह ने कावड़ यात्रा बिना किसी रूकावट के संपन्न होने की कामना करते हुए हर की पौड़ी पर गंगा मां का पूजन किया। साथी जिलाधिकारी और एसएसपी के साथ प्रशासन के अलग-अलग अधिकारियों ने हर की पौड़ी पर कांवड़ियों को पीने का पानी और फल बांटे इस दौरान गंगा सभा के पदाधिकारी और गंगा अधिकारी भी मौजूद रहे।
रूट प्लान के मुताबिक हो रही वाहनों की पार्किंग | Kawar Yatra 2023
कावड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पहले ही रूट प्लान तैयार कर लिया था जिसके अंतर्गत कांवरियों के गाड़ी वाहनों के लिए बैरागी कैंप, गौरीशंकर, नीलधारा, पंतद्वीप, लालाजी वाला, चमगादड टापू, रोडीबेलवाला, भारत माता मंदिर के पास पार्किंग बनाई गई है।
चप्पे–चप्पे पर तैनात पुलिस | Kawar Yatra 2023
कावड़ यात्रा की सुरक्षा को देखते हुए मिले क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पुलिस पीएसी अर्धसैनिक बलों के अलावा प्रशिक्षु भी तैनात किए गए हैं बैरागी कैंप में निगरानी के लिए लाइट हाउस बनाए गए हैं और साथ ही ड्रोन से पूरे मेले यात्रा पर नजर रखी जा रही है। आपको बता दें कि यात्रा की सुरक्षा को देखते हुए कवि साहब सभी कावड़ियों से अपने साथ पहचान पत्र लेकर आने का अनुरोध किया गया था।