Kanwar Yatra 2023 Route Plan

4 जुलाई से शुरू होने जा रही (Kanwar Yatra 2023 Route Plan) कांवड़ यात्रा के लिए पुलिस महकमे ने रूट प्लान जारी किया है जिसके अंतर्गत 4 से 8 जुलाई तक आवश्यक सेवा वाहन के अलावा सभी प्रकार के वाहन सुबह 5 बजे से रात के 11 बजे तक एंट्री नही होगी |

Kanwar Yatra 2023 Route Plan

कांवड़ यात्रा का रूट प्लान तैयार | Kanwar Yatra 2023 Route Plan

Kanwar Yatra 2023 Route Plan

कंवर यात्रा के लिए पुलिस ने यातायात रूट डायवर्सन प्लान लागू कर दिया है जिसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया की कंवर यात्रा के लिए पुलिस ने यातायात रूट डायवर्सन प्लान लागू कर दिया है जिसके अंतर्गत 9 से 17 जुलाई तक हरिद्वार में सभी प्रकार के भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। यात्रा में तारीख के हिसाब से रूट की व्यवस्थाएं बदली जाएंगी और भीड़ को देखते हुए, दिनों के हिसाब से प्लान तैयार किया गया है।

रूट डाइवर्सन देख निकले घर से| Kanwar Yatra 2023 Route Plan

Kanwar Yatra 2023 Route Plan

  • दिल्ली–मेरठ की ओर से आने वाले सभी भारी वाहनों को नंगला इमरती सर्विस लेन एनएच 334 से लंढौरा लक्सर होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा।
  • पंजाब और सहारनपुर से हरिद्वार जाने वाले वाहनों को भगवानपुर एनएच 344 से बिछौली अब्दुल कलाम चौक से नंगला इमरती सर्विस लेन से भेजकर लंढौरा लक्सर होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा।
  • देहरादून और अन्य पर्वतीय क्षेत्रों की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर–यूपी से डायवर्ट कर देवबंद, गागलहेड़ी मोहंड होते हुए देहरादून और पर्वतीय क्षेत्रों में भेजा जाएगा।
  • नजीबाबाद और कुमाऊं की ओर से आने वाले सभी वाहनों को विलासपुर तिराहा से डायवर्ट कर मीरापुर, बिजनौर होते हुए नजीबाबाद से कुमाऊं क्षेत्र भेजा जाएगा।
  • सामान्य दिनों में नजीबाबाद और कुमाऊं की ओर जाने वाले सभी वाहनों को नगला इमरती सर्विस रेन एनएच 334 से लंढौरा–लक्सर–बालावाली से बिजनौर होते हुए नजीबाबाद से कुमाऊं भेजा जाएगा।
  • दिल्ली–मेरठ–मुजफ्फरनगर से देहरादून जाने वाले सभी वाहनों को बिछौली सर्विस लेन अब्दुल कलाम चौक से भगवानपुर एनएच 344 होते हुए देहरादून भेजा जाएगा।

तारीख के अनुसार यह रहेगा प्लान | Kanwar Yatra 2023 Route Plan

Kanwar Yatra 2023 Route Plan

  • 2 जुलाई से 8 जुलाई तक हरिद्वार में आवश्यक सेवाओं में प्रयोग होने वाले वाहनों के अलावा सभी भारी वाहनों की सुबह 5:00 बजे से रात 11:00 बजे तक आवाजाही बंद रहेगी।
  • 9 से 17 जुलाई तक आवश्यक वाहनों के अलावा सभी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
  • 2 जुलाई से 7 जुलाई तक सभी वाहन सामान्य रूप से निर्धारित रूट पर चलेंगे।
  • 8 जुलाई से 15 जुलाई तक कावड़ यात्रा में आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों के पार्किंग स्थलों के लिए डायवर्सन किया जाएगा।
  • 8 जुलाई से 17 जुलाई तक जिले की सीमा से हरिद्वार शहर की तरफ आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों का वैकल्पिक मार्गो से डायवर्सन किया जाएगा।