13 अक्टूबर, शुक्रवार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के द्वारा स्नातक स्तरीय भर्ती (Job Recruitment In Uttarakhand) और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC ) के द्वारा आईटीआई प्रधानाचार्य ग्रेड–2 भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। विज्ञापन के अनुसार 23 अक्टूबर से 23 नवंबर तक स्नातक स्तरीय भर्ती और 23 अक्टूबर से 3 नवंबर तक समूह की आईटीआई प्रधानाचार्य ग्रेड के आवेदन होंगे |
Job Recruitment In Uttarakhand For Different Posts
UKPSC के द्वारा 18 पदों पर उत्तराखंड में समूह ख और ग भर्तियों के साथ आईटीआई प्रधानाचार्य और UKSSSC के द्वारा 226 पदों पर स्नातक स्तरीय भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। विज्ञापन के अनुसार 23 अक्टूबर से 23 नवंबर तक स्नातक स्तरीय भारती के आवेदन होंगे। इसके बाद 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक आवेदन पत्र में हुई त्रुटि में सुधार का अवसर दिया जाएगा, इसके बाद दिसंबर में ही इसकी परीक्षा होगी।
स्नातक स्तरीय पर किन पदों पर कितनी भर्ती | Job Recruitment In Uttarakhand For Different Posts
- सहायक समाज कल्याण अधिकारी के लिए 16
- सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के लिए 5
- स्थाई लोक अदालत हो में रीडर के लिए 7
- मुन्सरिम के लिए 7
- कार्यालय सहायक तृतीय ( यूजेवीएनएल) के लिए 10
- कार्यालय सहायक तृतीय (पिटकुल) के लिए 10
- सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए 3
- फोरमैन परिसंपत्ति के लिए 1
- ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के लिए 137
- क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी के लिए 33
यह होगी भर्ती की रिक्वायरमेंट | Job Recruitment In Uttarakhand For Different Posts
उपरोक्त पदों पर भारती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेक की शारीरिक फिजिकल टेस्ट भी देना होगा। इस भर्ती के लिए केवल वही युवा आवेदन कर सकते हैं जो सेवायोजन कार्यालय में रजिस्टर्ड हो, जिनके पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र या एकेडमिक डोमिसाइल हो।
कितनी होगी आवेदन फीस | Job Recruitment In Uttarakhand For Different Posts
आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी को 300 रुपए, एससी-एसटी ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग को 150 रुपए फीस देनी होगी। आपको बता दे की परीक्षा के लिए आयोग के द्वारा सिलेबस भी जारी कर दिया गया है।
18 पदों पर होंगे एग्जाम | Job Recruitment In Uttarakhand For Different Posts
यूकेपीएससी के द्वारा आईटीआई प्रधानाचार्य ग्रेट 2 के लिए निकल गई भारती के लिए 3 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे यह भारती 18 पदों के लिए हो रही हैं। आवेदन को की आयु 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए इसके साथ ही आवेदन करने के अंतिम तिथि के बाद 10 दिन के अंदर त्रुटि सुधार का आयोग के द्वारा मौका दिया जाएगा।1
अलग अलग वर्ग के लोगो को देना होगा इतना शुल्क | Job Recruitment In Uttarakhand For Different Posts
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को 172.30 रुपए, एससी एसटी और ईडब्ल्यूएस को 82.30 और दिव्यांगों को 22.30 रुपए की फीस के साथ यह फॉर्म भरना होगा भर्ती के लिए पहले स्क्रीनिंग परीक्षा और फिर इंटरव्यू किया जाएगा।
रिजर्वेशन के आधार पर कितनी भर्ती | Job Recruitment In Uttarakhand For Different Posts
- जनरल 9
- एससी 5
- एसटी 1
- ओबीसी 2
- ईडब्ल्यूएस 1