विधानसभा में मानसून सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही चल रही के तहत प्रश्नकाल चल रहा है। सदन शुरू होने से पहले विपक्ष ने ट्रैक्टर और गन्ना के साथ पहुंचकर विधानसभा में प्रदर्शन किया।
Issue of payment of sugarcane price in Uttarakhand assembly session
शुक्रवार को शुरू हुए विधानसभा मानसून सत्र के पांचवें दिन से पहले विपक्ष के विधायक नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, काजी निजामुद्दीन समेत सभी विधायक ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे। प्रदर्शन करते हुए विधानसभा पहुंचे विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा में ट्रैक्टर और गन्ने के साथ जबरदस्ती एंट्री की और पूरी विधानसभा का चक्कर लगाया। साथ ही सरकार द्वारा लगातार किसानों के भुगतान में की जा रही लापरवाही और गन्ना मूल्य को बढ़ाने को लेकर अपनी मांग रखी।
विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान और गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी के प्रति सवेंदनशील नही है और गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग की है। विपक्ष ने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र के काले कृषि कानून को भी रद्द किया जाय। तो वही गन्ना मूल्य और कृषि कानूनों पर विपक्ष के इस विरोध प्रदर्शन पर गन्ना मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार लगातार गन्ना किसानों के लिए बेहतर कार्य कर रही है।
विधानसभा सत्र की कार्यवाही 11:00 बजे शुरू हुई जिसके बाद प्रश्नकाल का दौर चल रहा है। पहला सवाल कोंग्रेस के विधायक काजी निजामुद्दीन ने गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर ही सरकार से पूछा जिस पर गन्ना मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी हालांकि जवाब से विपक्ष संतुष्ट नही था। इसके बाद दूसरा सवाल विधायक प्रणव चैंपियन ने उनके विधानसभा क्षेत्र में श्रमिकों के मुद्दे पर श्रम मंत्री हरक सिंह रावत से कर रहे हैं और सवाल-जवाब का सिलसिला लगातार जारी है।
आज दो नए मंत्रियों की लगी क्लास
शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान गन्ना मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद और सैनिक कल्याण, औद्योगिक मंत्री गणेश जोशी के जवाब देने का दिन था। आपको बता दें कि मौजूदा सरकार में यह दोनों मंत्री बिल्कुल नए हैं और उन्होंने पहली बार मंत्री की जिम्मेदारी संभाली है लिहाजा पहली दफा विधानसभा में विधायकों का जवाब देने में कई बार धामी सरकार के यह नए नवेले मंत्री फंसते नजर आए और कई बार सरकार के अन्य मंत्री इन मंत्रियों के बीच-बचाव में नजर आए। गन्ना मंत्री यतिस्वरानंद से उन्हीं के क्षेत्र के विधायकों ने जमकर सवाल किए जिसमें काजी निजामुद्दीन, देशराज कंडवाल ने इकबालपुर चीनी मिल और काशीपुर चीनी मिल में गन्ना मूल्य भुगतान और अन्य अनियमितताओं को लेकर सवाल किए तो वही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से कुंवर प्रणव चैंपियन, विधायक खजान दास और विनोद चमोली ने इन्वेस्टर सम्मिट और उपनल के कई मुद्दों पर सवाल किए।