IPS Ridhim Agarwal promoted as Special Secretary

उत्तराखंड शासन ने बुधवार को गृह विभाग में अपर सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल को विशेष सचिव गृह के पद पर पदोन्नति की है। IPS Ridhim Aggarwal इस वक्त IG SDRF, ACO उत्तराखंड आपदा प्रबंधन की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल रही है।

IPS officer IG Ridhim Aggarwal promoted as Special Secretary Home from Additional Secretary.

IPS Ridhim Agarwal
IPS Ridhim Aggarwal promoted as Special Secretary Home

2005 बैच की महिला IPS अधिकारी IG रिद्धिम अग्रवाल को अपर सचिव गृह से विशेष सचिव ग्रह की जिम्मेदारी दी गई है। एक तरह से उनके द्वारा लगातार किए जा रहे हैं उनके बेहतरीन कार्यों और उनकी संवेदनशीलता के चलते उन्हें यह प्रमोशन दिया गया है। आपको बता दें कि IG रिद्धिम अग्रवाल इस समय एसडीआरएफ के साथ-साथ उत्तराखंड आपदा प्रबंधन में एडिशनल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की भी जिम्मेदारी संभाल रही है।

IPS Ridhim Agarwal promoted as Special Secretary Home

विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले राज्य उत्तराखंड में पिछले कुछ सालों में एसडीआरएफ ने कई मुकाम हासिल किए हैं और सर्च एंड रेस्क्यू में ख्याति भी हासिल की है। इसी के बदौलत आज उत्तराखंड में आपदा के दौरान सर्च एंड रेस्क्यू में पहले के मुकाबले ज्यादा रिकवरी देखी गई है, जिसकी वजह से डिजास्टर मोटिलिटी रेट भी काफी कम हुआ है। वहीं इसके अलावा गृह विभाग की कई योजनाओं को लेकर के रिद्धिम अग्रवाल की संवेदनशीलता के चलते उन्हें गृह विभाग में अपर सचिव गृह से प्रमोट कर के विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी दी गई है।

IPS Ridhim Agarwal

IPS रिद्धिम अग्रवाल ने हाल ही में बताया था कि अपर मुख्यसचिव गृह राधा रतूड़ी के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में गृह विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और जागरूकता को लेकर डिवेलप की गई मोबाइल एप्लीकेशन गोरा देवी ऐप विकसित की गई है लेकिन उन्होंने इसके इस्तेमाल में जागरूकता की कमी को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी। विशेष सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी  के निर्देशों पर इस एप्लिकेशन का उद्देश्य था कि राज्य की उन सभी महिलाओं को जो कि अपने घर से बाहर निकलती है या फिर अपने आसपास और असुरक्षित माहौल का एहसास करती है उन्हें पुलिस के दायरे में लाया जाए और उन पर पुलिस की नजर रहे। इस एप्लीकेशन को इसलिए विकसित किया गया था ताकि सभी महिलाएं इस एप्लीकेशन पर अपना रजिस्ट्रेशन करें और इसके लिए महिला पुलिस कर्मी की भी जिमेदारी तय की जाए लेकिन आज इस एप्लीकेशन को केवल एक आपातकालीन सेवा के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस एप्लीकेशन के माध्यम से हर एक महिला को एक सुरक्षित दायरे में लाना गृह विभाग का उद्देश्य है।

IPS Ridhim Agarwal
IPS Ridhim Aggarwal promoted as Special Secretary Home