International IVF Day

आई.वी.एफ. सेंटर, इंद्रेश अस्पताल की ओर से मंगलवार को International IVF Day मनाया गया। इस अवसर पर पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया |

International IVF Day

मंगलवार 25 जुलाई को इंद्रेश अस्पताल के आॅडिटोरियम में अंतर्राष्ट्रीय आई.वी.एफ दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ इंद्रेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल और आईवीएफ की सेंटर इंचार्ज डाॅ आकृति गुप्ता ने मिलकर किया।

पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन | International IVF Day

International IVF Day

अंतर्राष्ट्रीय आई.वी.एफ दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एसजीआरआर काॅलेज आॅफ नर्सिंग और एसजीआरआर इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आई.वी.एफ. से जुड़े अनेक मेडिकल बिन्दुओं को छात्र-छात्राओं ने पोस्टर और स्लोगन के जरिए जीवंत किया।

विजेताओं को किया प्रोत्साहित | International IVF Day

International IVF Day
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल, वरिष्ठ एण्डोक्राइन सर्जन डाॅ नीलकमल कुमार, वरिष्ठ स्त्री एवम् प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ अर्चना टंडन ने जज की भूमिका निभाई।

International IVF Day

पोस्टर प्रतियोगिता में एमबीबीएस की छात्रा जान्ह्वी आहूजा को प्रथम, एमबीबीएस की छात्रा श्रुति गुलाटी द्वितीय और नर्सिंग की किरन डंगवाल को तृतीय स्थान मिला।

International IVF Dayस्लोगन प्रतियोगिता में नर्सिंग की गौरंगी अरोड़ा को प्रथम, नर्सिंग की सोनाली को द्वितीय व एमबीबीएस की सान्या को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

आईवीएफ दिवस को देशभर में किया जाता है सेलिब्रेट | International IVF Day

International IVF Day

आईवीएफ सेंटर की इंचार्ज डाॅ आकृति गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दिन को विश्वभर में विशेष महत्व के साथ सेलीब्रेट किया जाता है। आईवीएफ की तकनीक केवल एक बच्चे को ही इस दुनिया में नहीं लाती बल्कि पूरे परिवार के लिए बेशुमार खुशियों की सौगात लाती है।

इस अवसर पर डाॅ संजीव कुमार, डाॅ साहिल महाजन, सिमरन अग्रवाल, सचिन शर्मा, मानवेन्द्र सिंह, हरीशंकर सहित आईवीएफ सेंटर स्टाफ और अस्पताल के विभिन्न विभागों के डाॅक्टर, स्टाफ और इंद्रेश अस्पताल में सफलतापूर्वक आईवीएफ करवा चुके दम्पत्ति भी मौजूद रहे।