IIT Roorkee और थिंक इंडिया की ओर से आयोजित जी-20 इंपैक्ट सम्मिट (IIT Roorkee G–20 Impact Summit) का आयोजन आईआईटी रुड़की के परिसर में किया गया। आईआईटी रुड़की के दीक्षांत भवन में उद्घाटन समारोह का शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया |
IIT Roorkee G–20 Impact Summit
पीएम मोदी की नीतियों से भारत आज दुनिया का कर रहा नेतृत्व | IIT Roorkee G–20 Impact Summit
सीएम धामी G–20 सम्मिट में उद्घाटन समारोह का शुभारंभ करने आईआईटी रुड़की पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि G–20 की अध्यक्षता करना भारत के लिए गौरव की बात है। आज दुनिया में बड़ी घटना होने पर दुनिया भारत की ओर देख रही है लेकिन पहले ऐसा नहीं था, यह पीएम मोदी के नीतियों के कारण संभव हो पाया है।
G–20 सम्मिट से पैदा होंगे रोजगार के अवसर | IIT Roorkee G–20 Impact Summit
आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर के पद ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में छात्रों के लिए शिक्षा और रोजगार के पद पर नए अवसर मिलेंगे साथ ही कहा कि युवा पीढ़ी के दम पर ही भारत को विश्व गुरु बनाया जा सकता है। आपदा के समाधान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आने वाली आपदाओं के समाधान के लिए आईआईटी रुड़की की ओर से रिसर्च की जा रही है।
युवा पीढ़ी के दम पर ही भारत बनेगा विश्व गुरु | IIT Roorkee G–20 Impact Summit
सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों के कारण ही नए भारत में देश की जनता के मन में किसी भी क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करने का भाव उत्पन्न होता है। उन्होने विद्यार्थियों को कहा कि आने वाले समय में छात्रों के आगे अधिक अवसर और चुनौतियां आएंगी, छात्रों को दोनों का लाभ उठाकर कठिन परिश्रम और दुनिया का नेतृत्व करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी के दम पर ही भारत विश्व गुरु बन सकता है।
यह भी पढ़े…