Harak Singh Rawat इगास के कार्यक्रम में उस वक्त माहौल थोड़ा सीरियस हो गया जब लोक गायक प्रीतम भरतवाण के जागर पर सामान्य नृत्य कर रहे वन मंत्री हरक सिंह रावत पर अचानक देवता आ गया।
Igas Bagwal, a folk festival celebrated in Dehradun,
इगास बग्वाल के कार्यक्रम में जुटा जन सैलाब, (Harak Singh Rawat)
Harak Singh Rawat देहरादून रायपुर में 6 नंबर पुलिया के पास रविवार को बूढ़ी दीपावली यानी इगास पर्व का एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम रायपुर विधानसभा की विधायक उमेश शर्मा काऊ द्वारा आयोजित किया गया था और इस कार्यक्रम में राज्यपाल गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे तो वही विशेष निमंत्रण पर दिल्ली से भाजपा के बड़े नेता राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया था। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहाड़ी मूल के लोगों का जन सैलाब देखने को मिला जहां पर तकरीबन 5 हजार लोग विधायक उमेश शर्मा काऊ के इस कार्यक्रम में अपने पारम्परिक पर्व को मनाने के लिए पहुंचे थे। जहां एक तरफ यह उत्तराखंड के लोक पर्व बूढ़ी दीपावली इगास को मनाने का मौका था तो वही दूसरी तरफ अगर राजनीतिक चश्मे से देखा जाए तो यह उमेश शर्मा काऊ के लिए एक अपना रुतबा दिखाने का भी मौका था। इस कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। तो वहीं कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक इगास बग्वाल का का भ्योलो भी था।
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भी जलाया भ्योलो, Harak Singh Rawat
रायपुर विधानसभा में विधायक उमेश शर्मा काऊ द्वारा आयोजित किए गए इगास बग्वाल के इस भव्य कार्यक्रम में जहां हजारों की संख्या में लोग अपने इस पारंपरिक त्यौहार मनाने के लिए शामिल हुए। इगास बग्वाल के इस कार्यक्रम में कई लोग कलाकार भी मौजूद रहे जिनमें से पदम श्री लोक गायक प्रीतम भरतवाण मुख्य सांस्कृतिक कलाकार के रूप में मौजूद रहे रहे। प्रीतम भरतवाण के अलावा अन्य कई और लोक कलाकार और संगीतकारो ने इस कार्यक्रम में अपनी सुंदर प्रस्तुतियां दी। तो वही कार्यक्रम में कई वीरांगनाओं और शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में इगास बग्वाल पर्व का मुख्य आकर्षण भ्योलो भी जलाए गया। राज्यपाल गुरमीत सिंह, सांसद अनिल बलूनी, वन मंत्री हरक सिंह रावत, विधायक उमेश शर्मा काऊ के अलावा मौजूद विधायक राजपुर रोड खजान दास ने भी भ्योलो जलाया और इगास बग्वाल पर्व पर पारम्परिक तौर तरीके से खुशिया मानते हुए इस खूबसूरत सांस्कृतिक और पारंपरिक विरासत को संरक्षण करने का संदेश दिया।
जब हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) पर आया देवता
इगास बग्वाल के इस कार्यक्रम में हरक सिंह रावत भी मौजूद थे और वह काफी देर तक कार्यक्रम में रुके। हरक सिंह रावत इस तरह के पहाड़ी से जुड़े तीज-त्यौहार और पारंपरिक संस्कृति में ज्यादा रुचि रखते हैं। इगास के इस कार्यक्रम में भ्योलो जलाने के बाद जंहा अन्य vip चले गए लेकिन हरक सिंह रावत बने रहे। इसके बाद लोक गायक प्रीतम भरतवाण ने अपनी प्रस्तुति देना शुरू की जिस पर पूरे पंडाल में मौजूद सैकड़ों हजारों लोग प्रीतम भरतवाण के जागर पर झूमने लगे इसी दौरान आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथियों को मंच पर नृत्य के लिए बुलाया और इस दौरान हरक सिंह रावत और उनके साथ विधायक खजान दास सहित और भी कई VIP लोग मंच पर प्रीतम भरतवाण के जागर पर सामान्य रूप से नृत्य कर रहे थे।
https://www.instagram.com/reel/CWRx4bKFH-q/?utm_medium=copy_link
लेकिन इसी दौरान हरक सिंह रावत के नृत्य में अचानक कुछ बदलाव नजर आया। हालांकि उनके आसपास के लोगों को हवा भी नही लगी और हरक सिंह रावत पर वास्तविक रूप से देवता आ गया और वह देवता के वश में नाचने लगे। हरक सिंह रावत पर आये देवता की जानकारी किसी को नही थी लेकिन पास में मौजूद पारंपरिक ढोल वादक प्रीतम भरतवाण एक इशारे से समझ गए कि हरक सिंह रावत पर वाकई में देवता आ चुका है। प्रीतम भरतवाण ने सभी को सतर्क करते हुए सूझ बूझ दिखाई और सभी को किनारे करते हुए ढोल खुद थामा और हरक सिंह रावत के देवता को शांत करने लगे। यह आपके लिए रोचक होगा लेकिन आपको बता दें कि पारम्पारिक तौर पर जब भी किसी पर देवता आता है तो उसको नाचने और शांत करने का काम भी परम्परागत तरीके से कुछ विशेष लोग ही करते हैं और प्रीतम भरतवाण इसमें महारत रखते हैं । उनकी यह पुश्तैनी योग्यता है। इसी का सही समय पर उपयोग करते हुए प्रीतम भरतवाण ने हरक सिंह रावत के पर आए देवता के लिए ढोल बजाया और कुछ देर बाद अपनी ढोल की थाप से हरक सिंह रावत को शांत करवा दिया। इस दौरान हरक सिंह रावत थोड़ा देर बेहोशी में भी रहे लेकिन उसके बाद सब सामान्य हो गया।
https://www.instagram.com/reel/CWRyOyhlSo4/?utm_medium=copy_link