Hub And Spoke Model To be apply in uttarakhand

उत्तराखंड में सरकार व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रों को हर साल 3 हजार रुपए देगी। केंद्र की ओर से उत्तराखंड के 47 स्कूलों में Hub And Spoke Model को भी मंजूरी मिल गई है। हब एंड स्कोप मॉडल राज्य में इसी महीने से लागू किया जाएगा |

Hub And Spoke Model Uttarakhand

राज्य सरकार के द्वारा राज्य के 47 स्कूलों में हब एंड स्कोप मॉडल शुरू किया जाएगा आपको बता दें कि इस मॉडल के लागू होने से विद्यार्थियों की व्यावसायिक विषयों की पढ़ाई आसान होगी। योजना के तहत जिन स्कूलों में लैब नहीं है उन स्कूलों में विद्यार्थियों को सरकार लैब तक जाने-जाने के लिए 3 हजार रुपए देगी।

शिक्षकों को मानदेय से अतिरिक्त मिलेंगे 6 हजार रुपए | Hub And Spoke Model Uttarakhand

हब एंड स्पोक मॉडल लागू होने के बाद विद्यार्थियों के साथ ही व्यवसायिक शिक्षकों को भी मानदेय के अलावा 6 हजार रुपए प्रति महीने अतिरिक्त दिए जाएंगे। उप राज्य परियोजना निदेशक प्रद्युमन रावत नाम बताया कि केंद्र सरकार की ओर से योजना को मंजूरी मिल गई है। 2023 के सितंबर महीने से ही राज्य में यह मॉडल लागू कर दिया जाएगा।

वोकेशनल ट्रेनर करेंगे प्रशिक्षित | Hub And Spoke Model Uttarakhand

Hub And Spoke Model Uttarakhand

उत्तराखंड में फिलहाल 200 स्कूल में व्यावसायिक शिक्षा दी जा रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इन सभी स्कूल में व्यावसायिक शिक्षा के लैब के साथ ही वोकेशनल ट्रेनर भी है। इन सभी स्कूलों में टूरिज्म, एग्रीकल्चर, प्लंबर आदि अलग-अलग आठ व्यावसायिक कोर्स चलाए जा रहे हैं। सरकार की ओर से निर्णय लिए जाने के बाद इन स्कूलों के पास आसपास के स्कूलों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। केंद्र की ओर से इसके लिए उत्तराखंड की 47 स्कूलों में हब एंड स्कोप मॉडल को मंजूरी मिल गई है।

विद्यार्थियों को परिवहन के लिए सालाना 3 हजार देगी सरकार | Hub And Spoke Model Uttarakhand

राज्य में 200 स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा का कोर्स संचालित किया जा रहा है इन स्कूलों से 5 से 7 किलोमीटर की दूरी के दूसरे स्कूलों में छात्र-छात्राओं को भी अब व्यावसायिक शिक्षा का लाभ मिलेगा इन स्कूलों में वोकेशनल ट्रेनर विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा के प्रति प्रशिक्षित करेंगे वहीं आसपास के इन स्कूलों के विद्यार्थियों के व्यावसायिक लाभ तक जाने के लिए सरकार सालाना 3 हजार रुपए भी देगी।

क्या है हब और स्पोक स्कूल | Hub And Spoke Model Uttarakhand

Hub And Spoke Model Uttarakhand

हम स्कूल वो स्कूल है जिनमें व्यावसायिक शिक्षा (Business Education )की लैब है। इन स्कूलों में वोकेशनल ट्रेनर भी नियुक्त है जबकि स्कोप स्कूल हब स्कूल के 5 से 7 किलोमीटर के दायरे में भी स्कूल है जिनमें वोकेशनल ट्रेनर नहीं है और ना ही व्यावसायिक शिक्षा की प्रयोगशाला है। इस योजना से इन स्कूलों के छात्रों को योजना का लाभ मिलेगा।

शिक्षा परिषद कार्यकारिणी समिति बैठक में योजना को मिली मंजूरी | Hub And Spoke Model Uttarakhand

Hub And Spoke Model Uttarakhand

योजना को मिली मंजूरी के बारे में जानकारी देते हुए अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ मुकुल कुमार सती ने बताया कि उत्तराखंड के लिए शिक्षा परिषद कार्यकारिणी समिति की बैठक में इस योजना को मंजूरी मिल गई है जल्द ही इसे लेकर एक सेवा प्रदाता कंपनी से भी एमओयू होने जा रहा है इससे राज्य में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।