House Ruined in Helang Chamoli

चमोली के हेलंग गांव (House Ruined in Helang Chamoli) में बीते दिन एक महान जमीदोज हो गया, जिसकी जद में आने से 7 लोग मलबे में दब गए। एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू कार्य जारी है | House Ruined in Helang Chamoli

House Ruined in Helang Chamoli

उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है। जहां एक तरफ भूस्खलन और जलभराव के कारण जनता का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है तो वही दूसरी तरफ नदियों ने भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है जिसके चलते कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। इसी कड़ी में 15 अगस्त को चमोली जिले के जोशीमठ विकासखंड के हेलन गांव में एक आवासीय मकान ध्वस्त हो गया।

दो लोगो ने मौके पर तोड़ा दम | House Ruined in Helang Chamoli

House Ruined in Helang Chamoli

हेलन में घर के जमीदोज होने की चपेट में आने से सात लोग मलबे में दब गए। जिसमें से दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आपको बता दें की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का कार्य शुरू कर दिया। एसडीआरएफ की टीम ने चार घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया है, जहां एक घायल के चिकित्सा के दौरान मौत हो गई है।

आज सुबह 2 लोगो का किया रेस्क्यू | House Ruined in Helang Chamoli

House Ruined in Helang Chamoli

पुलिस और एनडीआरएफ की टीम के द्वारा चलाई जा रही ऑपरेशन के चलते आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने 2 लोगों का रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई, जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक शब्द भी बरामद किया गया।

रात से चलाया जा रहा बचाव कार्य | House Ruined in Helang Chamoli

House Ruined in Helang Chamoli

चमोली के पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि सभी दबे लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है, जिसमें चार लोगों को बीती देर रात को ही सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया था, जिसमें से एक घायल के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि रेस्क्यू टीम ने आज सुबह दो घायलों का रेस्क्यू किया और एक शव बरामद किया है।

यह भी पढ़े…

Elvish Yadav Bigg Boss : बिग बॉस OTT सीजन 2 की ट्रॉफी एल्विश यादव के नाम | bigg boss ott 2 winner elvish yadav