Alaknanda river

बद्रीनाथ धाम में अलकनंदा नदी (Alaknanda River)के किनारे बसे मकान की नीव नदी के कटाव से कमजोर हुई और मकान देखते ही देखते नदी मे समा गया |

House collapsed in Alaknanda river

बद्रीनाथ धाम मास्टर प्लान के कारण खतरे में है अलकनंदन नदी के किनारे बसे मकान और धर्मशालाएं | House collapsed in Alaknanda river

स्थानीय लोगों का आरोप है कि मंगलवार को धाम में मास्टर प्लान के कार्यों को कर रही कंपनी की लापरवाही के कारण अलकनंदा नदी के किनारे बसा एक मकान अचानक टूटकर अलकनंदा नदी में गिर गया। वही स्थानीय लोगों का कहना है की बद्रीनाथ मास्टर प्लान के निर्माण कार्य कर रही संस्था अगर अलकनंदा नदी के किनारे दीवार का निर्माण कर देती तो मकान गिरने से बच सकता था।

आपको बता दे कि इन दिनों प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट मास्टर प्लान के तहत अलकनंदा नदी के किनारे सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए कटिंग की गई है लेकिन नदी के किनारे सुरक्षा दीवार का कार्य नहीं किया गया है। जिस कारण मकान खतरे के निशान में आ गया और भरभराकर अलकनंदा नदी में गिर गया। वहीं लोगों का कहना है कि धाम में अलकनंदा नदी के किनारे पर बसे कई मकान और धर्मशालाएं अभी भी खतरे में हैl

बद्रीनाथ धाम मास्टर प्लान के निर्माण को लेकर तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश | House collapsed in Alaknanda river

ALAKNANDA RIVER

बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्यों को लेकर निर्माणदायी कंपनियों की मनमानी और ठेकेदारों की लापरवाहियां के चलते स्थानीय लोगों, व्यापारियो और तीर्थ पुरोहितों में भारी आक्रोश है। जिसके चलते बीते दिनों में कार्य के विरोध में लोगों ने धाम में बाजार बंद का आहावन किया।

यह है बद्रीनाथ धाम का मास्टर प्लान | House collapsed in Alaknanda river

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत विकास कार्य किए जा रहे हैं यह विकास कार्य तीन चरणों में हो रहे हैं। जिसमे पहले चरण के तहत शेष नेत्र और बद्रीश झील का सौंदर्यीकरण, वन वे लूप रोड का निर्माण, अस्पताल का विस्तारीकारण और बहुउद्देशीय आगंतुक भवन के निर्माण का प्रस्तावित है।

मास्टर प्लान के तहत बद्रीनाथ के मुख्य मंदिर के आसपास विकास कार्य होने हैं तो वहीं तीसरे चरण के झील से मंदिर तक आस्था पथ एवं अन्य कार्य होंगे। आपको बता दे की बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत अगले 100 साल की जरूरत को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य किया जा रहे हैं। बद्रीनाथ मास्टर प्लान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है।