IMG 20210723 WA0018

Loading

प्रदेश में मानसून लगातार जारी है तो वही बुधवार 28 जुलाई सुबह 11:30 बजे तक प्रदेश में 128 छोटे-बड़े मार्ग बंद है जिन्हें खोलने की कार्रवाई लगातार जारी है।

Heavy rain continues in Uttarakhand weather today, 128 roads blocked

उत्तराखंड में मौसम Uttarakhand weather today लगातार सुहाना है। मैदानी जिलो में मौसम नम तो पहाड़ी जनपदों में लगातार बारिश हो रही है। कई जगहों पर भारी बारिश के कारण नुकसान भी हुआ है। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में बड़े राजमार्ग और छोटे ग्रामीण मार्गों को मिलाकर कुल 128 सड़कें बंद हैं जिन्हें खोलने की कार्यवाही की जा रही है तो वहीं जिला बार सड़कों की स्थिति और राजमार्गों की स्थिति पर नजर डाली जाए तो।

Uttarakhand weather today
उत्तराखंड में मौसम

उत्तराखंड में मौसम Uttarakhand weather today 

  1. उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 108 धरासू ,रतूड़ीसैरा, बंदरकोट, बड़ेथि और नेताला के पास मलवा आने के कारण बंद है। ऋषिकेश यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 94 खरादी के पास मलवा आने के कारण बंद है। लमगांव- घनसाली – तिलवाड़ा मोटर मार्ग साडा के पास 18 जुलाई को बादल फटने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हुआ था जहां पर पुल बनाने की कार्यवाही जारी है तो वहीं इसके अलावा उत्तरकाशी मैं 8 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद है जिन्हें खोलने की कार्यवाही की जा रही है।
  2. देहरादून जिले में 1 मुख्य मार्ग 4 राज्य मार्ग और 18 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अमरुद है जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है।
  3. चमोली जिले में ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग NH-58 सिरोबगड़ और घोलतीर के पास मलवा आने से कारण बंद है। तो वहीं इसके अलावा चमोली में 21 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है।
  4. हरिद्वार जिले में गंगा नदी का जलस्तर 292.60 मीटर पर है जबकि खतरे का स्तर 294.00 मीटर है
  5. रुद्रप्रयाग जिले मैं राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 107 सौड़ी, रामपुर और के समीप मलवा आने के कारण बंद है।
  6. पौड़ी जिले में 23 ग्रामीण सड़कें अलग-अलग जगहों पर बंद है जिन्हें खोलने की कार्यवाही लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही है।
  7. टिहरी जिले में 2 राज्य मार्ग और 8 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है जिन्हें खोलने की कार्यवाही की जा रही है तो वही टिहरी बांध भी अपने अधिकतम जलस्तर 830 मीटर से नीचे 792.40 मीटर पर है।
  8. बागेश्वर जिले में 20 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है।
  9. नैनीताल जिले में 1 राज्य मार्ग भवाली-नैनीताल-टॉकी पंगटू बंद है तो इसके अलावा 2 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है जिन्हें खोलने की कार्यवाही की जा रही है।
  10. अल्मोड़ा जिले में एक ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है जिसे खोलने की कार्यवाही की जा रही है।
  11. उधम सिंह नगर के अंतर्गत कोई भी सड़क अवरुद्ध नहीं है लेकिन जिले के सभी क्षेत्रों में आधी रात से लगातार वर्षा हो रही है।
  12. चंपावत जिले में टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग nh-09 स्वाला और भारतोली के पास भूस्खलन होने की वजह से बंद है मार्ग को खोलने की कार्रवाई चल रही है तो वहीं इसके अलावा 04 अन्य ग्रामीण मोटर मार्ग भी यातायात के लिए अवरुद्ध है जिन्हें खोलने की कार्यवाही की जा रही है।
  13. पिथौरागढ़ जिले में 2 बॉर्डर रोड और 7 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है जिन्हें खोलने की कार्यवाही लगातार की जा रही है।
Road blocks in Uttarakhand
लगातार हो रही बारिश के बाद मसूरी धनोल्टी रोड़ पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त