Health Department ban employee leaves

उत्तराखंड के साथ देश भर के कई राज्यों में हो रही लगातार (Health Department ban employee leaves)  बारिश ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। वही मॉनसून को लेकर उत्तराखंड में कल मौसम विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की थी। आज सरकार ने लगातार हो रही बारिश के चलते स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है |

Health Department ban employee leaves

बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते मानसून में फैलने वाली बीमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। उत्तराखंड में मानसून और भारी बारिश के चलते यह फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में उत्तराखंड में 15 जुलाई तक में अलर्ट जारी किया है जिसके चलते सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं ।

अतिआवश्यक कार्य के लिए मिल सकेगी छुट्टी | Health Department ban employee leaves

Health Department ban employee leaves

उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के सीएमओ और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षकों को मानसून सत्र के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी तैनाती स्थल पर मौजूद रहने और आने वाले आपदा से निपटने के लिए अस्पतालों में दवाइयां और उपकरणों की पूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अस्पताल के अधीक्षकों को अधिकारियों और कर्मचारियों को अति आवश्यक परिस्थिति को छोड़कर छुट्टी नहीं दी जाएगी।

सीसीटीवी का सुचारू रूप से उपयोग करने के दिए निर्देश  | Health Department ban employee leaves

डॉ विनीता शाह ने सभी जिलों के सीएमओ को अपने-अपने अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे और बायोमेट्रिक मशीनों को सुचारु रुप से चालू किए जाने की पूरी सूचना उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए उनका कहना है कि मानसून सीजन में जलभराव के कारण बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है। बीमारियों को रोकने के लिए सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

भारी बारिश के कारण जान माल का नुकसान को देखते हुए लिया फैसला | Health Department ban employee leaves

Health Department ban employee leaves
स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं के चलते जानमाल के नुकसान होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। ऐसे में अन्य विभागों के अलावा स्वास्थ्य विभाग को भी  चुनौती का सामना करना पड़ता है। सभी जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की पूर्ति करने और किसी भी अधिकारी के आकस्मिक अवकाश पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं तो वहीं डीजी हेल्थ में स्वास्थ्य विभाग महकमे के अधिकारियों, कर्मचारियों को अति आवश्यक परिस्थिति होने पर अवकाश देने की छूट दी है।