HarishRawatstatmentonPMModi

उत्तराखंड में राजनीति का एक मजबूत हिस्सा माने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ट्विटर पर उस दिन ट्रेंड हो रहे थे जब उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ दौरे पर थे लेकिन ट्विटर पर उनके ट्रेंड होने की वजह क्या थी यह खुद उन्ही से सुनिए।

Harish Rawat said on PM Modi’s Kedarnath visit

प्रदेश मैं राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि उस मौके पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर थे और केदारनाथ में अपना राजनीतिक मंच सजा रहे थे। तो उस दौरान ट्विटर पर लोग कुछ और ही ट्रेंड करवा रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर केदारनाथ में आए तो समय ट्विटर पर उनकी एक वीडियो जिसमें कि केदारनाथ पुनर्निर्माण में उनके द्वारा किए गए काम के अलावा कांग्रेस द्वारा आपदा ग्रस्त केदारनाथ को एक बार फिर से पटरी पर लाने की सारी तसवीरें थी वह ट्विटर पर #jay_Baba_Kedara के नाम से ट्रेंड करने लगा। उन्होंने कहा कि यह हेजटेग पूरे दिन 5 नवम्बर को ट्विटर पर टॉप फाइव में ट्रेन करते रहा। हरीश रावत से जब इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि यह केदारनाथ में उनके द्वारा पुनर्निर्माण में निभाई गई भूमिका का जनता द्वारा दिया गया श्रेय है। उन्होंने कहा कि इससे लोग यह जताना चाहते थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही केदारनाथ पुनर्निर्माण का श्रेय लेने के लिए केदारनाथ में अपना राजनीतिक मंच से जा रहे हो लेकिन जनता की स्वीकार्यता हरीश रावत के साथ है और यही वजह थी कि जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे के दौरान पीएम को ट्रेंड होना था वहां पर ट्रेंड हरीश रावत हो रहे थे।

screenshot 20211108 122221 twitter6150726115400950662

कांग्रेस नेता हरीश रावत से जब पूछा गया कि बीजेपी लगातार अपने केंद्रीय चेहरों को उत्तराखंड के चुनावी मैदान में उतार रही है आखिरकार कांग्रेस से कब कोई बड़ा चेहरा उत्तराखंड में नजर आएगा और कब कोंग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व उत्तराखंड में इस तरह के बड़े राजनीतिक कार्यक्रम करेगा। जिस पर हरीश रावत ने सीधे-सीधे कहा कि यह प्रदेश का चुनाव है और यहां पर क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चुनाव होना है और क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर लोगों ने अपना नेता चुना है। लेकिन भाजपा केंद्रीय नेताओं को लाकर प्रदेश के मुद्दों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी, शाह उत्तराखंड में आकर उत्तराखंड के मुद्दों को हाईजैक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अपनी एक परंपरा है और जब उन्हें जरूरी लगेगा तब कांग्रेस के बड़े नेता भी उत्तराखंड में चुनावी रैलियां करेंगे।

img 20211108 wa00034857613197898280716

कांग्रेस में लगातार अंतर कलह के सवाल पर जवाब देते हुए कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि भाजपा में झगड़ा नहीं है, ऐसा नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा में भी लगातार अंतर कलह पनप रहा है जोकि आने वाले जल्द कुछ दिनों में पूरे राज्य के सामने होगा। उन्होंने कहा इसकी पुष्टि इसी बात से की जा सकती है कि प्रदेश में भाजपा ने 3 मुख्यमंत्री बदल दिए हैं। यही नही वर्तमान मुख्यमंत्री के भी हालात ऐसे हैं कि पूर्व पुरोला में मुख्यमंत्री के सामने ही जमकर उनके विरोध के नारे लगे उनके मंत्री को मंच से उतार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र है और सबको अपनी बात रखने का अधिकार है जिसे वह झगड़ा नहीं मानते हैं। उनका मानना है कि एक लोकतांत्रिक दल में इस तरह की छूट होनी चाहिए। लेकिन भाजपा में पूरी तरह से तानाशाही है केवल दो लोगों पर आधारित भाजपा का पूरा संगठन है और जो दिल्ली से 2 लोगों का तय करते हैं भाजपा के साथियों को वही मानना पड़ता है।