HarishRawatgetsemotional

विधानसभा चुनाव 2022 अभी ना जाने और क्या क्या दिखायेगा। आप भी देखिए वह वीडियो कोंग्रेस नेता हरीश रावत के रोने का जो सोशल मीडिया पर आज खूब वायरल हो रहा है।

Harish Rawat gets emotional after listening to the song sung on him

उत्तराखंड में गरमाते चुनावी माहौल के बीच अब नेताओं के चुनावी चुनावी हथकंडे भी शुरू हो गए हैं। कहीं एक तरफ किसी पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार सरकारी नौकरी के लिए सचिवालय में पहुंच जाता है तो कोई दूसरी तरफ किसी पार्टी का मुख्यमंत्री उम्मीदवार अपने ऊपर गाए गाने को लेकर भावुक होता नजर आ रहा है। माहौल चुनावी है इसलिए नेताओं की भी कोशिश है कि हर जगह से पब्लिक का अटेंशन अपनी तरफ खींचा जाए। ऐसी एक कोशिश पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता जोकि उत्तराखंड कांग्रेस के अनौपचारिक रूप से मुख्यमंत्री दावेदार हैं हरीश रावत Harish Rawat, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आज वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने ऊपर गाय गाने को सुनकर भावुक हो रहे हैं।

हरीश रावत Harish Rawat अपने ऊपर गाये गए इस गाने को सुनते हुए भावुक होते हैं और कहते हैं कि उनके ऊपर अब तक आठ गीत गाए जा चुके हैं और हरीश रावत इन गीतों को सुनकर बेहद भावुक होते हैं हरीश रावत कहते हैं कि पिछले कई सालों से लगातार हार का सामना करने के बावजूद भी प्रदेश के प्रबुद्ध और कवियों द्वारा हरीश रावत की स्वीकार्यता को देखते हुए वह गदगद हैं और उनमें यह ऊर्जा भरने का काम करता है कि आज भी लोग दिल से उन्हें चाहते हैं।