उत्तराखंड का राज्य त्योहार, हरेला, (Harela Festival In Dhanaulti) पौधारोपण कर पूरे राज्य में मनाया जा रहा है। यह त्योहार अधिकतर कुमाऊं में मनाया जाता है जिसमे घर–घर हरेला पूजन किया जाता है। पूजन के बाद पौधे रोपें जाते है |
Harela Festival In Dhanaulti
सीएम धामी ने शनिवार कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले पौधारोपण किया तो वही रविवार को कई धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक दलों ने अपने कार्यालयों में फलदार, चयादार और औषधीय पौधे रोपकर धरती को हरित करने का संकल्प लिया और एक दूसरे को उपहार में पौधा देकर, पौधो की सुरक्षा का संकल्प भी लिया।
धनौल्टी में मनाया गया हरेला पर्व | Harela Festival In Dhanaulti
सीएम धामी के निर्देशों पर उनके जनसंपर्क अधिकारी रोहित रावत (मुलायम) ने अपनी विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी ब्लॉक थौलधार में आज कांगुड़ा नागराजा मंदिर परिसर में टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ,मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ,मण्डल अध्यक्ष रामचंद्र खंडूरी और क्षेत्र के सम्मानित प्रधानगण ,क्षेत्र पंचायत सदस्य और जनपद के सभी सम्मानित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता के साथ हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया गया। जहां उन्होंने जनता से बात करी और जन समस्याओं का निवारण किया गया ।
यह भी पढ़े…
हरियाली और शांति का प्रतीक,पौधारोपण कर मनाया जा रहा हरेला पर्व | Harela Festival