शांति का प्रतीक हरेला पर्व (Harela Festival) के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी निरंजनपुर मंडी में पौधारोपण कर सफाई अभियान चलाएंगे। रविवार को CM धामी ने रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पौधारोपण कर हरेला पर्व का शुभारंभ किया |
Harela Festival
उत्तराखंड का राज्य त्योहार, हरेला आज पौधारोपण कर पूरे राज्य में मनाया जा रहा है। यह त्योहार अधिकतर कुमाऊं में मनाया जाता है जिसमे घर–घर हरेला पूजन किया जाता है। पूजन के बाद पौधे रोपें जाते है।
फलदार और औषधीय पौधे रोपें जायेंगे | Harela Festival

आज राज्य भर! में हरेला बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। जहां एक तरफ सीएम धामी आज कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले पौधारोपण करेंगे तो वही रविवार को कई धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक दलों ने अपने कार्यालयों में फलदार, चयादार और औषधीय पौधे रोपकर धरती को हरित करने का संकल्प लिया और एक दूसरे को उपहार में पौधा देकर, पौधो की सुरक्षा का संकल्प भी लिया।
उत्तरांचल उत्थान परिषद में मनाए गया हरेला | Harela Festival

उत्तरांचल उत्थान परिषद के द्वारा हरिद्वार बाईपास पर लक्ष्मण सिद्ध कॉलोनी के मंदिर परिसर में पौधारोपण कर हरेला पर्व मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डोईवाला विधायक ब्रज भूषण गैरोला ने पर इस परिसर में बिल्वपत्र का पौधारोपण किया।
गलजवाड़ी पंचायत ग्राम में रोपे गए पौधे |Harela Festival

रविवार को गलजवाड़ी के ग्राम पंचायत में हरेला पर्व के उपलक्ष पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किसानों के साथ पौधारोपण किया और सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की।

