उत्तराखंड में आज फिर शासन की ओर से बड़ी खबर आ रही है जिसमे एक महिला अधिकारी को अपने पद ने निलंबित का दिया गया है। आरोप है की महिला अधिकारी लक्ष्मी टम्टा ने नौकरी पाने के लिए अनुसूचित जाति के फर्जी दस्तावेज जमा किए थे |
Government dismiss Female Officer
उधमसिंह नगर की बाल विकास परियोजना अधिकारी लक्ष्मी टम्टा को शासन ने अपने पद से बर्खास्त कर दिया है। लक्ष्मी टम्टा पर कई आरोप लगे है। आरोप के अनुसार लक्ष्मी टम्टा ने अनुसूचित जाति के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाई थी। जांच में आरोपी की पुष्टि होने के बाद यह कदम उठाया गया है।
जाती से ब्राह्मण है लक्ष्मी टम्टा | Government dismiss Female Officer
लक्ष्मी टम्टा जन्म से पंत यानी ब्राह्मण है, 1988 में लक्ष्मी ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी अपयी थी। लेकिन शादी होने के बाद लक्ष्मी ने पति की जाती टम्टा के आधार पर भी दूसरा जाति प्रमाण पत्र बनवाया था।
रिकवरी और अपराधिक मामले भी है दर्ज | Government dismiss Female Officer
बर्खास्त अधिकारी लक्ष्मी टम्टा के ऊपर रिकवरी और अपराधिक धारा में मुकदमा भी चल सकता है। आपको बता दे की यह मामला हाईकोर्ट में भी गया था जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। निदेशक हरी चंद सेमवाल ने आदेश जारी कर लक्ष्मी टम्टा को निलंबित किया है।