Good News For UPNL Workers

उपनल में कार्यरत 24 हजार कर्मियों (Good News For UPNL Workers) को जल्द ही 20 लाख रुपए का बीमा सुरक्षा कवच और विदेशों में रोजगार का मौका मिलेगा। सड़क हादसे में कोई अनहोनी होने पर कर्मियों के परिजनों को बीमा सुरक्षा कवच योजना की राशि मिलेगी |

Good News For UPNL Workers

उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि० (UPNL) में अपने स्तर से अधिकतम ₹50 हजार रुपए ही आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाते थे। 20 लाख रुपए बीमा सुरक्षा कवच और विदेशों में रोजगार देने के साथ ही उपनल कर्मियों को विभिन्न जरूरत के लिए काम दरों पर बैंक लोन दिलाने की भी तैयारी की जा रही है।

19 वें स्थापना दिवस पर लिया फैसला | Good News For UPNL Workers

Good News For UPNL Workers

उपनल के 19 स्थापना दिवस पर नवनियुक्त एमडी ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट ने अपनी आने वाली योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि उपनल कर्मियों को नए सुविधाओं के रूप में एक्सीडेंटल बीमा कवर देने का निर्णय लिया गया है। बीमा दिलाने के लिए उन्होंने कुछ बैंकों से बातचीत भी की है। बैंक ने सड़क हादसे में 20 लाख और हवाई जहाज हादसे में 30 लाख रूपए तक का खबर देने पर सहमति जताई है।

ब्रिगेडियर जेएनएस बेस्ट ने आगे बताते हुए कहा कि बीमा कवर का दायरा बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही कर्मियों को बैंकों से विभिन्न योजनाओं के लिए कम दरों पर लोन मिलने लगे इस विषय पर भी चर्चा की जा रही है।

विदेशों में दिलाएंगे रोज़गार | Good News For UPNL Workers

एमडी ने बताया की अपने उपनल राज्य और देश के साथ ही विदेशों में भी आउट सोर्स सेवाओं का दायरा बढ़ाने जा रहा है खाली मुल्क हीरो के देशों में भी आउट सोर्स सेवाओं की संभावनाएं है। पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी पड़ोसी देशों में आउटसोर्स पर राज्य के लोग सेवाएं दे सकते हैं। कुछ समय पहले सीएम धामी ने भी इसकी घोषणा की थी। उपनल में भी कुछ वर्ष पहले ओवरसीज कंपनी के रूप में सेवाएं देने की राज्य सरकार ने अनुमति दी थी।

सालाना टर्नओवर को 1000 करोड़ करने का रखा लक्ष्य | Good News For UPNL Workers

सालाना टर्नओवर के बारे में बताते हुए एमडी ने कहा कि उपनल का सालाना टर्नओवर हजार करोड रुपए करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान समय में उपनल अपनी सेवाओं के बदले लंबे समय से केवल ढ़ाई प्रतिशत सर्विस चार्ज लेता आया है। आपको बता दें कि वर्तमान टर्नओवर करीब 900 करोड रुपए है। इससे उपनल को साढ़े पांच से छे करोड़ रुपए का मुनाफा होता है।

Also Check