Good News For University Employee Fedration

उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ (Good News For University Employee Fedration) ने संस्कृत विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा विभाग के तहत लाए जाने हेतु राजभवन की पहल का स्वागत किया है एवं इसे महत्वपूर्ण बताया है |

Good News For University Employee Fedration

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय को संस्कृत शिक्षा विभाग से उच्च शिक्षा विभाग के तहत संचालित करने के लिए लगातार सक्रियता दिखाई है। राज्यपाल की इस पहल का स्वागत करते हुए उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह और महामंत्री डॉ लक्ष्मण सिंह रौतेला ने कहा कि वर्ष 2005 में स्थापित उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, उत्तराखंड,(यूपी स्टेट यूनिवर्सिटी एक्ट 1973) अनुकूलन एवं उपांतरण 2001 के अधीन स्थापित है।

उच्च शिक्षा विभाग के तहत संचालित होगी संस्कृत युनिवर्सिटी | Good News For University Employee Fedration

उच्च शिक्षा विभाग के तहत संचालित होगी संस्कृत युनिवर्सिटी | Good News For University Employee Fedration

इसी के तहत राज्य में कुमाऊं विश्वविद्यालय भी संचालित है। इस एक्ट में यूपी के सपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के स्थान पर उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय को अधिसूचित किया गया है। स्थापना के समय यह विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा विभाग के तहत रहा लेकिन वर्ष 2009 में संस्कृत शिक्षा विभाग बनाए जाने के साथ इस विश्वविद्यालय को भी उच्च शिक्षा से हटाकर संस्कृत शिक्षा विभाग के अधीन कर दिया गया था।

यूजीसी के अंतर्गत नही हुई प्रगति | Good News For University Employee Fedration

उच्च शिक्षा विभाग के तहत संचालित होगी संस्कृत युनिवर्सिटी | Good News For University Employee Fedration

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश में संस्कृत विश्वविद्यालय आज भी उच्च शिक्षा विभाग के तहत कार्यरत है। उत्तराखंड में शासन की सोच जो भी रही हो पर संस्कृत विश्वविद्यालय को आज तक माध्यमिक शिक्षा के एक भाग के समान ही संचालित किया गया। जिसके चलते विश्वविद्यालय यूजीसी के मानकों के अनुसार प्रगति नहीं कर पाया है।

जिसका प्रभाव इसके कार्मिकों पर भी पड़ा है और कर्मचारी जिन पदों पर कार्यरत हुए, कई वर्षों की सेवा के बाद भी बिना पदोन्नति के कार्य करने को विवश हैं जबकि उच्च शिक्षा के अधीन विश्वविद्यालयों का प्रदर्शन बेहतर है।

पदाधिकारियों ने बताया कि उनके संगठन ने भी लगातार शासन से इस हेतु मांग रखी गई है और शासन में कुछ दिन पहले हुई वार्ता में शासन ने इस हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया गया है और राजभवन और विभागीय मंत्री की पहल से संगठन उत्साहित है।

कर्मचारियों के हित में होगा सरकार का कदम | Good News For University Employee Fedration

उच्च शिक्षा विभाग के तहत संचालित होगी संस्कृत युनिवर्सिटी | Good News For University Employee Fedration

वहीं संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सुंदरियाल एवं कार्यकारी महामंत्री प्रशांत मेहता ने भी इस पहल को सराहनीय कदम बताते हुए इसका स्वागत किया है। तो वहीं संगठन के प्रवक्ता चंद्र सिंह बगियाल ने इस मामले के लागू होने पर इस विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं के दूर होने की आशा व्यक्त की है।

यह भी पढ़े …

विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, की ये मांग | Uttarakhand University Employees Federation