उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर इस बार कुछ ज्यादा ही क्रेज देखने को मिल रहा है यही वजह है कि गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) को अब तक 5 करोड़ से ज्यादा एडवांस बुकिंग मिल चुकी है।
GMVN Booking for Char Dham yatra
उत्तराखंड में यात्रा सीजन 3 मई से शुरू हो जाएगा तो वही चार धाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग गढ़वाल मंडल विकास निगम गढ़वाल कमिश्नर उत्तराखंड सिविल एविएशन सहित सरकार के तमाम विभाग आपस में मिलकर चार धाम यात्रा को भव्य और दिव्य बनाने का प्रयास करेंगे तो वहीं अगर बात करें तो पिछले 2 साल से कोविड-19 कोरोनावायरस के चलते चार धाम यात्रा बाधित रही थी और यात्रा अपने उस शबाब में नहीं जा पाई थी जिस के लिए चार धाम यात्रा जानी जाती है।
आखरी फुल फ्लेज यात्रा की बात करें तो 2019 में 12 लाख तीर्थयात्री केवल बद्रीनाथ धाम की यात्रा करने आए थे तो वही चारों धामों में मिलाकर तकरीबन 36 लाख यात्री 2019 में चारों धामों में दर्शन करने आए थे। इसके बाद साल 2020 और 21 में सीमित समय और सीमित संसाधनों के साथ चार धाम यात्रा को खोला गया था जहां श्रद्धालुओं की संख्या बेहद कम रही थी।
गढ़वाल मंडल विकास निगम की प्रबंध निदेशक स्वाति भदौरिया ने बताया कि इस बार चार धाम यात्रा को लेकर खासा अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। स्वाति भदौरिया ने बताया कि आने वाले यात्रा सीजन के दबाव का अंदाजा में इस बात से लगा सकते हैं कि अभी तक चार धाम यात्रा रूट पर आने वाले जीएमवीएन के तकरीबन 18 गेस्ट हाउस के लिए 5 करोड़ से ज्यादा की बुकिंग आ चुकी है और लगातार बुकिंग की संख्या बढ़ती जा रही है।
आईएएस अधिकारी और गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक स्वाति भदौरिया का कहना है कि यात्रियों की बढ़ती संख्या और बदले हुए हालातों के चलते लोगों की उम्मीदें भी काफी बढ़ती जा रही है साथ ही विभाग के लिए यह बेहद चुनौती भरा भी रह सकता है।