गणेश जोशी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात। राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड आने का आश्वासन देते हुए राज्य की सीमा से सटे क्षेत्रों का दौरा करने पर विचार करने को कहा |
Ganesh Joshi Meets Rajnath Singh
उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बीते दिन रविवार, 11 जून को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान जोशी ने राजनाथ सिंह से उत्तराखंड आने का आग्रह किया जिस पर राजनाथ सिंह ने विचार करने की बात कही है।
क्या रहे मुलाकात के अहम मुद्दे ? Ganesh Joshi Meets Rajnath Singh
उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
- कैंट बोर्ड क्षेत्रों में विकास का मुद्दा।
- छावनी परिषद क्षेत्रों में सड़क पीने का पानी और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का मुद्दा।
- विकास कार्यों के लिए बजट का मुद्दा।
- आईएमए में अंडरपास चंद्रलोक का लोकार्पण के लिए चर्चा।
आपको बता दें कि जोशी ने राजनाथ सिंह से 50 करोड़ की लागत से तैयार आई है मैं अंडरपास निर्माण कार्य का लोकार्पण करने का अनुरोध किया और साथ ही छावनी परिषद में सड़क पेयजल और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के काम का बजट जारी किए जाने पर भी विचार विमर्श किया।
मीडिया से जोशी ने क्या कहा ? Ganesh Joshi Meets Rajnath Singh
राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद जोशी ने मीडिया से कहा कि आई एम ए में बने इंटर पास के कारण मुख्य मार्ग पर जाम से निजात मिल गई है रक्षा मंत्री ने जल्दी उत्तराखंड में सीमा से सटे क्षेत्रों का मुआयना करने के लिए उत्तराखंड आ सकते हैं।