पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने भले ही हरक सिंह रावत को किसी बहाने से फोन किया लेकिन उन्होंने हरक सिंह रावत को बखूबी यह संदेश पहुंचा दिया है कि जब मुसीबत का समय होता है तो दुश्मन भी दोस्त को गले लगा लेता है और तुम तो भाई हो। हरक सिंह रावत और हरीश रावत की बात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आपदा प्रभावितों को विस्थापित करने के बहाने से करवाई
Ganesh Godiyal got Harish Rawat and Harak Singh Rawat to talk on the phone
हरक से बोले हरीश मुसीबत में तो सांप नेवला भी एक हो जाते हैं
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने आज अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें वह हरक सिंह रावत से बात कर रहे हैं। इस वीडियो में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल यह कहते हुए कि दो भाइयों की आपस में बात करवा दूं हरीश रावत और हरक सिंह रावत की फोन पर बात करवा रहे हैं। इस बातचीत में पहले हरीश रावत हरक सिंह रावत से फोन पर बात करते हुए कहते हैं कि हरक सिंह रावत जब मुसीबत आती है तो सांप और नेवला भी एक हो जाते हैं इस बात को उन्होंने प्रदेश में आई हुई आपदा से जोड़ते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तो 2 गांवों के विस्थापन को लेकर फाइल चलाई गई थी जो कि आप भी कहीं अटकी पड़ी है और उन्होंने हरक सिंह रावत से गुजारिश की है कि वह वन मंत्री है तो कृपया इस फाइल को धक्का लगाने का काम करें हालांकि हरक हरीश रावत के सांप और नेवले वाले बयान को राजनीतिक जानकार कुछ और ही महीनों में जोड़ कर देख रहे हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव बिल्कुल सामने खड़े हैं ऐसे में हरीश रावत कहीं ना कहीं हरक सिंह रावत की दुखती रग पर हाथ रखते हुए यह मैसेज देने का काम कर रहे हैं कि तुम भी मुसीबत में हो और हमें भी चुनाव जीतना है और यह समय एक साथ आने का है हालांकि हरीश रावत ने इसे बहुत खूबसूरती से इस बयान को अपने आपदा से जोड़ दिया।
यशपाल आर्य ने भी हरक सिंह रावत से की बात
जब हरीश रावत हरक सिंह रावत से बात कर रहे थे तो बगल में बैठे यशपाल आते भी काफी प्रफुल्लित हो रहे हैं और फोन पर बात कर रहे हैं हरीश रावत और हरक सिंह रावत के बीच में ही है यशपाल आर्य बोल पढ़े कि मुझे भी हरक सिंह रावत से बात करनी है और इस पर हरीश रावत ने हरक सिंह रावत से अपनी बात खत्म कर हरक सिंह रावत को कहा कि हेलो यशपाल आर्य जी आपसे बात करना चाह रहे हैं जिस पर यशपाल आर्य ने फोन थाम लिया और हरक सिंह रावत ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि हम आपसे बात कर पा रहे हैं और सतपाल आदि ने भी हरक सिंह रावत को खूब अपनी मीठी मीठी बातों में घेरने का काम किया हालांकि इस पूरी वार्तालाप के दौरान विषय आपदा पीड़ितों और उनके विस्थापन का ही था लेकिन सियासत को करीब से देखने वाला हर एक इंसान जानता है कि इस बातचीत के क्या मायने हैं।
हरीश रावत और हरक रावत के बातचीत का यह था विषय
दरअसल कॉन्ग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस में वापस लौटे यशपाल आर्य हरक सिंह रावत की विधानसभा कोटद्वार में मौजूद थे और वहां आपदा ग्रस्त क्षेत्र चुकुम गाँव पहुंचकर आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। सुंदरखाल और चुकुम गांव वासियों को हो रही परेशानी और विस्थापन के संबंध में गणेश गोदियाल ने वन मंत्री उत्तराखंड सरकार Dr Harak Singh Rawat से बातचीत की और लगे हाथ हरीश रावत और यशपाल आर्य से भी हरक सिंह रावत की बात करवा दी।