उत्तराखंड में Food Safety Department ने राज्य में मिलावट खोरी के सक्रिय होने की जानकारी दी है साथ ही छापेमारी कर तमाम दुकानों से सैंपल लिए हैं। मिलावट खोर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। मिलावट खोरी की पुष्टि होने पर संबंधित लोगों के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी |
Food Safety Department Raid Shops In Haldwani
खाद्य सामग्री में पाई मिलावट | Food Safety Department Raid Shops In Haldwani
खाद्य सुरक्षा विभाग में हल्द्वानी में पानी में डिटेल्स पनीर में डिटर्जेंट पाउडर देसी घी में वनस्पति तेल और पेशेंट में चावल का आटा मिलाई जाने की जानकारी दी है साथ ही दूध में पानी मिलाकर लोगों के साथ खिलवाड़ किए जाने की भी बात कही है।
व्यापारियों को मिला नोटिस | Food Safety Department Raids Shops In Haldwani
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सैंपल लेकर जांच की तो यह मामला सामने आया ऐसे में खाद्य सुरक्षा विभाग में मिलावट करने वाले लोगों को नोटिस दे दिया है। पनीर और घी के नमूने दोबारा जांच के लिए रुद्रपुर भेज दिए गए हैं। जांच में पुष्टि होने पर डेयरी मालिकों पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
अभी तक लिए 200 सैंपल | Food Safety Department Raid Shops In Haldwani
खाद्य विभाग के द्वारा सैंपल लिए जाने की जानकारी देते हुए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस साल अप्रैल से अभी तक करीब 200 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए हैं। जिसमें करीब 150 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 12 सैंपल अधोमानक जबकि एक सैंपल सुरक्षित पाया गया है।
दोषियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही | Food Safety Department Raid Shops In Haldwani
खाद्य सुरक्षा अधिकारी की माने तो विभाग ने बड़े स्तर पर मिलावटखोरो के खिलाफ कार्यवाही की है, जिसका नतीजा है कि 300 मामले ऊपर जिलाधिकारी कोर्ट में विचाराधीन है जिसका निस्तारण किया जाना है।
तीन मामले सीजेएम कोर्ट में चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस महीने दिए गए सैंपल में बेसन में चावल के आटे, दूध में पानी की मिलावट और पनीर में फैट कम पाया गया है, जिनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़े….