तकरीबन पिछले 1 वर्ष से जिस आजादी की कल्पना आप कोविड-19 के बुरे दौर में कर रहे थे वह आजादी अब नजदीक है। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की दहशत ने जिस तरह से पिछले 1 साल से लोगों को मायूस किया हुआ है आज उस मायूसी से निपटने की शुरुआत हो चुकी है। उत्तराखंड में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है देहरादून में मौजूद और दून मेडिकल कॉलेज यानी दून अस्पताल में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की मौजूदगी में पहला टीका लगाया गया। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होना है जिसके चलते आज 3400 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इस मौके पर महामारी के दौर में अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों को और अन्य सभी सेवाओं से जुड़े लोगों का आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने उत्तराखंड की जनता जिन्होंने कोविड-19 के इस बुरे दौर में धैर्य और शांति का परिचय दिया साथ ही उन्होंने अपने शोधकर्ताओं वैज्ञानिकों का भी आभार व्यक्त किया और बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के टीकाकरण की क्या कुछ प्रक्रिया रहने वाली है साथ ही उन्होंने टीकाकरण को लेकर कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी।