Kedarnath yatra के अहम पड़ाव गौरीकुंड में मंदिर समिति की कैंटीन में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। आग लगने से पास में रख दो सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए और आग ने विकराल रूप ले लिया। कड़ी मशक्कत के बाद NDRF SDRF और DDRF ने आग पर काबू पाया |
Fire Incident in Kedarnath yatra main stop Gaurikund
सिलेंडर फटने से मंदिर समिति कैंटीन में लगी भीषण आग | Fire Incident in Kedarnath yatra main stop Gaurikund
केदारनाथ धाम की यात्रा का अहम पड़ाव गौरीकुंड में बीती रात मंगलवार को मंदिर समिति की कैंटीन में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। सिलेंडर फटने से इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। वही आपको बता दे हादसे में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
देखते ही देखते सामान हुआ राख | Fire Incident in Kedarnath yatra main stop Gaurikund
बीती रात मंगलवार को रूद्रप्रयाग-केदारनाथ मार्ग पर मंदिर समिति की कैंटीन में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई जिससे पास में रखे दो सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए और आग ने विकराल रूप ले लिया देखते ही देखते होटल में रखा सारा सामान राख हो गया।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू | Fire Incident in Kedarnath yatra main stop Gaurikund
मंगलवार को हादसे के तुरंत बाद तकरीबन 11:30 बजे सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा NDRF पुलिस, फायर सर्विस, SDRF और DDRF को अवगत कराया गया कि यहां बड़ा हादसा हो गया है। सूचना मिलते ही NDRF, पुलिस फायर सर्विस SDRF और DDRF मौके पर पहुंचे और तुरंत एक्शन लिया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।