finance controller removed

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के मुख्य वित्त अधिकारी अमित जैन को विश्वविद्यालय से अवमुक्त करते हुए पेंशन एवं हकदारी निदेशालय से संबद्ध किए जाने संबंधी उत्तराखंड शासन के निर्णय का उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने स्वागत किया है |

finance controller removed

23 जून को संघ ने वित्त को किया था पत्र प्रेषित | finance controller removed

संगठन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह और महामंत्री डॉ लक्ष्मण सिंह रौतेला जानकारी देते हुए ने बताया कि उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ द्वारा बीते 23 जून को अपर मुख्य सचिव वित्त को पत्र लिख कर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में कार्यरत मुख्य वित्त अधिकारी अमित जैन के तुरंत स्थानांतरण की मांग की थी, जिसमें महासंघ द्वारा उनके विरुद्ध चल रही वित्तीय अनियमितता की जांच को प्रभावित करने की आशंका के रहते अमित जैन का तुरंत विश्वविद्यालय से स्थानांतरित करने की मांग की गई थी।

शिकायत पर शासन की कठोर कार्यवाही | finance controller removed

finance controller removed

 

इस शिकायत में उत्तराखंड शासन ने आज कठोर कार्रवाई करते हुए अमित जैन को विश्वविद्यालय से हटाकर पेंशन और हकदारी निदेशालय से संबंध कर दिया गया है। शासन की इस कार्यवाही का संगठन ने समर्थन करते हुए आशा व्यक्त की है कि आयुर्वेद विश्वविद्यालय में अव्यवस्था के चलते कर्मचारियों को हो रही समस्याओं का भी जल्द निराकरण निकलेगा।

कुलसचिव के स्थानांतरण की दोहराई मांग | finance controller removed

finance controller removed

पदाधिकारियों ने इसके साथ ही दून विश्वविद्यालय के कुलसचिव के स्थानांतरण की मांग को भी दोहराते हुए बताया कि कुलसचिव 14 वर्ष से एक ही विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं और उनके द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं को लगातार नजरंदाज किया जा रहा है।

उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता चंद्र सिंह बगियाल ने पत्र जारी करते हुए ये जानकारी दी है। उनके प्रकरण में राज्य स्थानांतरण अधिनियम का भी स्पष्ट उल्लघंन हो रहा है, जबकि उसी संवर्ग के अन्य अधिकारियों के कई स्थानांतरण हो चुके हैं, अधिकारी विशेष पर ऐसी कृपा का संगठन ने प्रबल विरोध करने की बात कही है।