Weekend Lockdown Fake News : ध्यान दें, लॉक डाउन को लेकर चल रही ये खबर फर्जी है…! thumbnail

शुक्रवार दिन से उत्तराखंड में आगामी 10 दिनों के लॉक डाउन को लेकर सोशल मीडिया पर दो फ़ोटो वायरल हो रही है जो कि पूरे तरह से फर्जी है…..

Fake news about lockdown

Fake news about lockdown

Fake News : ध्यान दें, लॉक डाउन को लेकर चल रही ये खबर फर्जी है…!

दरअसल इन दिनों प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद शुक्रवार को वायरल खबर ने लोगों को सोचने लर मजबूर कर दिया। लेकिन अगर बारीकी से देखें तो एक प्रतिष्ठित अखबार की खबर के साथ फोटोशॉप के जरिये की गई एडिटिंग को आसानी से पहचाना जा सकता है तो ऐसे ही एक इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ चैंनल की ब्रेकिंग फ्लैश की फ़ोटो भी एडिट की गई है जो कि पहला वाकिया नही है।

Fake News : ध्यान दें, लॉक डाउन को लेकर चल रही ये खबर फर्जी है…!
Fake news about lockdown

इस पूरे मामले पर सरकार से लेकर प्रदेश भाजपा संगठन तक सक्रिय हो चुके हैं, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है। इस तरह से भ्रामक सूचना को फैलाने वाले पर नजर रखी जा रही है तो अगर आपके पास ये फेक फ़ोटो आये तो इसे आगे फॉरवर्ड ना करें।

यह भी पढ़ें

https://khabarwithcover.com/Post/992