उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के परिवर्तन को लेकर जारी हुए फर्जी पत्र पर भाजपा ने प्राथमिकी दर्ज करवा दी है।
Fake letter about uttarakhand bjp president

मंगलवार देर शाम उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के परिवर्तन को लेकर वायर सोशल मीडिया पर वायरल हुए फर्जी लेटर एक के बाद कांग्रेस ने इस पर निशाना साधा तो वहीं दूसरी तरफ फर्जी लेटर के बाद हुई भाजपा ने अपने सभी माध्यमों से इस लेटर पर सफाई दी और इस लेटर को पूरी तरह से फर्जी करार दिया।
वही उत्तराखंड प्रदेश भाजपा के आईटी सेल द्वारा आज इस फर्जी लेटर को लेकर देहरादून एसएसपी को शिकायती पत्र लिखकर इस तरह की शरारत करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए एफ आई आर दर्ज करवाई है। भाजपा प्रवक्ता विपिन कैंथोला का कहना है कि यह किसी शरारती तत्व का कारनामा है और पुलिस द्वारा जल्द ही इस तरह की हरकत करने वाले व्यक्ति का पर्दाफाश किया जाएगा साथ ही उन्होंने इसे पार्टी में अस्थिरता लाने और नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया षड्यंत्र करार दिया।
